बिहार

bihar

पटना: चोरी की 4 बाइक के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 9, 2021, 9:59 AM IST

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेन्द्रू इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जहां लूट की चार बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

चोरी बाइक बरामद
चोरी बाइक बरामद

पटना: राजधानी में पटना में गाड़ी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की कार्रवाई जारी है. ताजा मामला पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना इलाके से है जहां पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार बाइक बरामद की और एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:गोपालगंजः जनसंपर्क के दौरान गोलीबारी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उठी मांग

महेंद्रू इलाके से गिरफ्तारी
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेन्द्रू इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जहां लूट की चार बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. सुल्तानगंज थानाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि महेन्द्रू निवासी मोनू लूट व चोरी के बाइक को दूसरे जगह ले जाकर मोटी रकम लेकर कर बेचता था.

इसे भी पढ़ें:पटनाः बेऊर जेल उपाधीक्षक संजय कुमार हुए निलंबित

चोर गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अब गिरफ्तार मोनू के निशानदेही पर जगह जगह छापामारी कर रही है. साथ ही पुलिस इससे जुड़े गिरोह को भी तलाश रही है. सुल्तानगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में लूट व चोरी के चार बाइक महेन्द्रू इलाके से बरामद की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details