बिहार

bihar

Patna News: राजधानी पटना में दिनदहाड़े डकैती, वृद्ध दंपति को बंधकर बनाकर की लूटपाट, हत्या की धमकी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 10:36 PM IST

बिहार के पटना के गर्दनीबाग में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधी ने वृद्ध दंपति को बंधकर बनाकर लूटपाट की. इस दौरान 2 लाख रुपए का आभूषण और 1.50 लाख नकद पर हाथ साफ कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में डकैती
पटना में डकैती

पटना में डकैती

पटनाःबिहार के पटना में डकैती की घटना सामने (Robbery in Patna) आई है. शहर के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अली नगर में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. 5-6 की संख्या में बंदूक और चाकू के साथ अपराधी घर वालों को बंधक बनाकर लूटपाट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. एफएसल की टीम को जांच के लिए बुलाई गई है.

यह भी पढ़ेंःBuxar Bank Loot : बक्सर में 19 लाख की बैंक डकैती, CCTV में हथियारों से लैस दिखे बदमाश

बेटी के कनपटी पर पिस्टल सटायाः वृद्ध दंपति ने बताया कि उनकी बेटी के कनपटी पर पिस्टल सटा कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. लगभग 2 लाख के आभूषण और 15000 नकद लेकर अपराधी फरार हो गए. घटना के दौरान वृद्ध दंपति का हाथ पैर बांध दिया था. अपराधी के जाने के बाद किसी तरह अपना हाथ पैर खोलकर पीड़ित ने इसकी सूचना गर्दनीबाग थाने को दी. मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है.

"अचानक 5 से 6 की संख्या में अपराधी घर में घुसे और मारपीट करने लगे. आलमीरा और बॉक्स को खुलवाया, जिसमें से लगभग 2 लाख के आभूषण और 15000 रुपए कैश लेकर फरार हो गए. हमलोगों का हाथ-पैर बांध दिया. बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. धमकी भी दे गए हैं कि अगली बार आएंगे तो जान मार देंगे."-राणा इरफान, पीड़ित

परिवार के लोगों में दहशतःघटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोगों में काफी दहशत है. सूचना पर पहुंचे सचिवालय डीएसपी और गर्दनीबाग थानाध्यक्ष छानबीन में जुटे हैं. हालांकि डीएसपी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. बता दें कि शहर में आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद इसपर रोक नहीं लग रहा है. शनिवार की सुबह ही बुद्धा कॉलोनी थानाक्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details