बिहार

bihar

पटना में गर्भवती महिला की हत्या का मामला, दो महिला सहित चार लोग गिरफ्तार, आपसी रंजिश में मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 2:25 PM IST

Murder Of Pregnant Woman In Patna: राजधानी पटना से सटे मनेर में आपसी रंजिश में गर्भवती महिला की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दानापुर एएसपी ने ये जानकारी साझा की है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना में आपसी रंजिश में गर्भवती महिला की हत्या

पटना: राजधानी पटना के मनेर थानाक्षेत्र के सादिकपुर गांव में बीते दिनों आपसी रंजिश में एक गर्भवती महिला पूजा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से घटना में उपयोग किए गए हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

आपसी रंजिश में घटना को दिया अंजाम:इस पूरे मामले पर दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि मनेर थानाक्षेत्र के सादिकपुर गांव में आपसी रंजिश में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी. जिसमें एक आठ महीने की गर्भवती महिला पूजा देवी की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर करते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक ही परिवार के हरिशंकर राय, बबलू राय और दो महिला शामिल है.

"घटना में इस्तेमात एक पिस्टल, दो खोखा, चार जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. फिलहाल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना के पीछे का कारण आपसी विवाद और बाजार में गाड़ी सटने की वजह से हुए विवाद सामने आया है. हरिशंकर राय ने देसी पिस्तौल से पूजा देवी पर फायरिंग की जिसमें उसकी मौत हो गई."-अभिनव धीमान, एएसपी, दानापुर

घायलों का चल रहा है इलाज:गौरतलब हो कि बीते 18 नवंबर की सुबह दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई थी. जहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग भी की गई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली लगी थी, जिसमें से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-Patna Crime: झगड़ा छुड़ाने गए युवक को बदमाशों ने गोली मारकर किया जख्मी, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details