बिहार

bihar

बिहार में 206 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 21 की मौत, कुल आंकड़ा 3565

By

Published : May 30, 2020, 8:20 AM IST

Updated : May 30, 2020, 10:12 PM IST

बिहार में मरीजों की संख्या बढ़ने में तेजी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां 8 दिनों के अंदर संक्रमितों की संख्या में दोगुनी से भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

पटना
पटना

पटना:बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को 206 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 3565 पहुंच गया है. वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.

COVID- 19 BIHAR LIVE UPDATE:

30/05/20 05:25 PM

गौरतलब है कि गुरुवार तक 2,072 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस दरम्यान राहत वाली बात यह है कि संक्रमित लोग इलाज के बाद स्वस्थ भी हो रहे है. गुरुवार तक संक्रमितों में से 1050 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.

अब तक कुल 21 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल 21 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से पटना, वैशाली एवं खगड़िया में दो-दो जबकि मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, नालंदा, बेगूसराय, सिवान, सारण, भोजपुर और जहानाबाद जिले में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है.

बिहार लौटे 2072 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा था कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 68,262 जांच किए जा चुके हैं, कुल जांच के 4.4 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में से 2,072 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Last Updated : May 30, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details