बिहार

bihar

पटना में कोरोना संक्रमण कम होते ही खोले गये पार्क, दर्शकों से गुलजार हुआ पार्क

By

Published : Feb 7, 2022, 5:42 PM IST

पटना में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Patna) कम होने के बाद पार्क और जू खोल दिए गए हैं. सोमवार को पार्क खुलने के साथ ही लोगों की चहल कदमी शुरू हो गई. पार्क आने वाले लोग काफी खुश दिख रहे थे. फिलहाल पार्क दो बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में खुले पार्क
पटना में पार्क खुले

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) कम होते ही कोरोना गाइडलाइन में छूट (Relaxation In Corona Guidelines) दी गई है. सोमवार से राजधानी में पार्क और जू को खोल दिया गया है. साप्ताहिक बंदी के कारण सोमवार को पटना जू नहीं खुला है, लेकिन पटना के पार्क खुल गए (Parks Opened In Patna) हैं. पार्क के खुलते ही भारी संख्या में दर्शक पार्क में पहुंच रहे हैं. लोगों से इको पार्क गुलजार हो गया है.

ये भी पढ़ें-Bihar School Reopen: बिहार में आज से खुल गए सभी स्‍कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्‍थान, नाइट कर्फ्यू भी खत्म

पार्क आने वाले दर्शकों का कहना है कि बहुत दिनों से घरों में वह बंद थे. अब पार्क खुल गया है. जो सभी के लिए बहुत अच्छा है. वहीं कई दर्शकों का यह भी कहना है कि पार्क सुबह 6 बजे से दो बजे तक पार्क खोलना गलत है. पार्क को कम से कम पांच बजे तक खोलना चाहिए. बोरिंग रोड से इको पार्क घुमने आए उत्कर्ष का कहना है कि आज पार्क खुला है, वह बहुत खुश हैं.

उत्कर्ष ने कहा कि पटना में कोरोना संक्रमण कम हुआ है. यहां आकर वह अपने आप को रिफ्रेश करते हैं. इसीलिए वह पार्क आए हैं. उन्होंने कहा कि थोड़ा घूमना है और एक्सरसाइज करना है. बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं बोरिंग रोड से आये दिव्यांशु का कहना है कि बहुत दिनों से घरों में बंद थे, मन नहीं लग रहा था, आज से पार्क खुला है, इसलिए पार्क आए हैं. लेकिन पार्क खुलने का जो समय है 6 बजे से दो बजे तक नहीं बल्कि शाम पांच बजे तक होना चाहिए. ताकि लोग पार्क में आकर धूप का आनंद ले सके और व्यायाम भी कर सकें.

पटना के ही राजा बाजार से आई डॉल्बी सुष्मिताकहती हैं कि पार्क खुला है. बच्चों के साथ हमलोग आए हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. पार्क में घूमने टहलने से इम्यूनिटी पावर भी बढ़ती है. एक्सरसाइज भी लोग करते हैं. भीड़भाड़ की स्थिति बनती है लेकिन अगर कोरोना गाइड लाइन का पालन करके लोग पार्क में घूमने तो अच्छी बात है. सरकार को भी चाहिए कि पार्क को शाम पांच बजे तक खोल दें, तो अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें-सिनेमा हॉल खोलने के निर्णय का हॉल मालिकों ने किया स्वागत, कोरोना गाइडलाइन के साथ शो का होगा संचालन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details