बिहार

bihar

'महागठबंधन में कोई टूट नहीं, सबकुछ ठीक है'

By

Published : Sep 25, 2019, 5:02 PM IST

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है. अगले महीने में उपचुनाव हैं. इसमें सभी दलों को सीट मिलना मुश्किल है.

अखिलेश सिंह, कांग्रेस सांसद

पटना:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह बुधवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने साफ कहा कि महागठबंधन में कोई फूट नहीं है. महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पार्टियों को हक है कि वो सीट की मांग करें. ये सब चलते रहता है.

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का बयान

जीत का किया दावा
कांग्रेस सांसद ने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है. अगले महीने में उपचुनाव हैं. इसमें सभी दलों को सीट मिलना मुश्किल है. हालांकि, हम एकजुट हैं. साथ होकर एनडीए के खिलाफ लड़ेंगे और निश्चित तौर पर जीत हासिल करेंगे.

यह भी पढ़ें:महागठबंधन में 'महाफूट', RJD की सीट पर मांझी का दावा

सबकुछ तय हो चुका है, जल्द होगी घोषणा
मौके पर सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि उपचुनाव में सीटों का बंटबारा लगभग हो चुका है. जल्द ही घोषणा की जाएगी. महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा. बता दें कि बिहार की 5 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. जिसमें किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर समेत एक लोकसभा संसदीय सीट समस्तीपुर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details