बिहार

bihar

Bihar Politics: जदयू में कुशवाहा विवाद पर बोली कांग्रेस- BJP के इशारे पर बोल रहे कुशवाहा

By

Published : Feb 8, 2023, 6:24 PM IST

कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा (Congress MLC Madan Mohan Jha) ने उपेंद्र कुशवाहा के बयानों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के इशारे पर कुशवाहा बोल रहे हैं.

कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा
कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा

कांग्रेस एमएलसी मदन मोहन झा

पटना:जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) को लेकर कांग्रेस विधान पार्षद मदन मोहन झा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड में रहकर उपेंद्र कुशवाहा क्या बोल रहे हैं, वह सब कोई देख रहा है. उन्होंने कहा कि यह सब जो कुछ भी हो रहा है, हमें लगता है कि भाजपा के इशारे पर हो रहा है और भाजपा की साजिश है. फिलहाल यह जदयू का अंदरूनी मामला है, हम कुछ नहीं कह सकते हैं. लेकिन जिस तरह की बातें सामने आ रही है, उससे सब कुछ स्पष्ट है. भाजपा ही यह सब करवा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'जब फायदा मिला तो सब ठीक था, अब पार्टी कमजोर हो गई' - श्रवण कुमार

"इससे महागठबंधन के सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. जब बिहार में महागठबंधन बना था, उस समय में जब बातें हुई थी, उपेंद्र कुशवाहा भी उसमें थे और उन्हें भी सब कुछ पता है, लेकिन तीन चार महीने बाद उन्हें यह बात याद आया है. आप खुद समझिए कि वह कहां से क्या बोल रहे हैं."- मदन मोहन झा, कांग्रेस विधान पार्षद

मंत्रीमंडल विस्तार पर मदन मोहन झा की प्रतिक्रिया: जब मदन मोहन झा से पूछा गया कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार को लेकर आपके पार्टी के नेताओं ने कई तरह की बातें कही थी, लेकिन तेजस्वी यादव ने पूरी तरह से खारिज किया है. इसपर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो भी बातें हैं, वह हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं वह कहेंगे, आप ही लोगों में से किसी ने पूछा होगा तो वह जवाब दिए होंगे. फिलहाल इसको लेकर हम कुछ नहीं कह सकते हैं.

बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन एकजुट:कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा सिर्फ यही कहना है कि भाजपा के खिलाफ हमलोग एकजुट हो रहे हैं. इसी तरह हमारी एकजुटता बनी रहेगी. बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. वहीं कांग्रेस के यात्रा को लेकर भी उन्होंने अपना बयान दिया और कहा कि राहुल गांधी को भी बिहार आना है और उसको लेकर हमलोग प्रयास कर रहे हैं. बिहार में जब भारत जोड़ो यात्रा का समापन होगा तो राहुल गांधी बिहार आएंगे और एक बड़ी रैली भी बिहार में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details