बिहार

bihar

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

By

Published : Sep 18, 2022, 9:27 AM IST

बिहार में अल्प वर्षापात (scanty rain in bihar) के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में राज्य में अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति और आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से संभावित सुखाड़ की स्थिति को लेकर विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- धान खरीद पर समीक्षा बैठक: अधिकारियों से बोले CM नीतीश- 'ध्यान रहे.. किसानों को समय पर हो भुगतान'

बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा किसरकार किसानों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रभावित जिलों के प्रखण्ड, पंचायत और गांव स्तर तक सुखाड़ की स्थिति का बारिकी से शीघ्र आंकलन करायें और सभी प्रभावित किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें.

किसानों को मिलेगी मदद: अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न संभावित सूखे की स्थिति में प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद की तैयारी करें. डीजल अनुदान योजना के तहत जो बचे हुए आवेदक हैं, उन्हें डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं. वैकल्पिक फसल योजना के तहत बचे हुये किसानों को जल्द से जल्द बीज उपलब्ध करायें. ताकि कृषि कार्य में राहत मिल सके.

किसानों को दिया गया डीजल अनुदान:डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत 08 लाख 17 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से 04 लाख 52 हजार आवेदकों के खाते में 82.13 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित कर दी गयी है. शेष आवेदकों की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही उनके खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा बीच: आकस्मिक फसल योजना के तहत 12 प्रकार की फसल के बीज किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं. 02 लाख 78 किसानों को बीज वितरित किया जा चुका है. शेष इच्छुक किसानों के बीच 20 सितम्बर तक बीज का वितरण कर दिया जायेगा. आकस्मिक फसल योजना के तहत बीज वितरण से 01 लाख 18 हजार हेक्टेयर में फसलों का आच्छादन हो सकेगा, इससे किसानों को लाभ होगा.

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर लगी मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details