बिहार

bihar

Karpoori Thakur Birth Anniversary: कर्पूरीग्राम पहुंचे नीतीश कुमार, जयंती समारोह में हुए शामिल

By

Published : Jan 24, 2023, 3:42 PM IST

समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

Patna News बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरीग्राम में आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए. कर्पूरी ठाकुर के पैतृक आवास पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम नीतीश के अलावे मंत्री मंडल के कई मंत्री भी शामिल हुए.

कर्पूरीग्राम में नीतीश कुमार

समस्तीपुर:आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती (Karpoori Thakur Birth Anniversary) है. इस मौके पर पर उनके पैतृक गांव कर्पूरीग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके कैबिनेट के कई मंत्री राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए कर्पुरीग्राम पंहुचे. कार्यक्रम में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री ने कर्पुरी कॉलेज स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद कर्पूरी ठाकुर के पैतृक आवास स्थित स्मृति भवन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- Karpoori Thakur Birth Anniversary : 'कर्पूरी ठाकुर को मिलना चाहिए भारत रत्न', BJP ओबीसी मोर्चा की सरकार से मांग

कर्पूरीग्राम में कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस कार्यक्रम में डिप्टी-सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे. कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह के मौके पर उनके पैतृक आवास पर सर्वधर्म पार्थना-सभा का आयोजन किया गया था. वहीं इस मौके पर कर्पुरीग्राम में बने नवनिर्मित थाना का भी सीएम ने उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने कहा की, कर्पूरी ठाकुर का बिहार के विकास में अहम योगदान है.

"बहुत कम उम्र में निधन हो गया. तकलीफ थी हमलोगों को उस समय. उसके बाद से हमलोग हर वर्ष कार्यक्रम करते हैं. पटना में कार्यक्रम होता ही है. इसके साथ-साथ हमलोग इनके गांव भी आते हैं. इनके प्रति आदर का भाव रहा है. गरीब तबके के लिए काम किया. जब से ये काम कर रहे थे, तभी से हमलोग काम कर रहे हैं. इस बार भी हम सब जगह जा रहे हैं. सब काम देख रहे हैं. "- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान समाधान यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि, हम बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए कर्पूरीग्राम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे. कार्यक्रम में सीएम के आने की जानकारी मिलने के बाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोद जुटे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details