बिहार

bihar

CM नीतीश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

By

Published : May 10, 2021, 12:09 PM IST

बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने हालात का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है.

पटना
पटना

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमणकी स्थिति को लेकर आज स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा वे शिक्षा विभाग की भी समीक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार को ले डूबेगा ऐसा कारनामा, बक्सर में मंत्री के आदेश पर 5 सरकारी एंबुलेंस एनजीओ के सुपुर्द

सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें संबंधित विभाग के मंत्री और आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री वैक्सीनेशन के साथ टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट को लेकर सरकार के फैसले और कार्यों की समीक्षा करेंगे.

वहीं, नीतीश कुमार इस बैठक में कोरोना के हालातों को लेकर आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details