बिहार

bihar

Under-19 Cricket World Cup: CM नीतीश ने विश्व विजेता बनने पर टीम इंडिया को दी बधाई

By

Published : Feb 6, 2022, 12:07 PM IST

टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्डकप में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा है. भारत ने पांचवी बार अंडर-19 वर्ल्डकप (Under-19 Cricket World Cup) का खिताब जीता है. टीम इंडिया के पूरी टीम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

UNDER 19 WORLD CUP
UNDER 19 WORLD CUP

पटनाःभारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप जीत लिया है. टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्डकप में इंग्लैंड को हराकर (Under 19 World Cup Final India Beat England) इतिहास रचा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीम इंडिया को इस जीत पर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि कड़े संघर्ष और अथक प्रयास से अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट का फाइनल जीतकर पूरे देशवासियों को आपने गौरवान्वित किया है. सीएम ने कहा कि कड़ी मेहनत से टीम इंडिया को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें- अंडर 19 विश्वकप विजेता खिलाड़यों को बीसीसीआई देगी 40-40 लाख रुपये

ग्यारह साल पहले जिस तरह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को विश्व कप जिताया था और ठीक उसी अंदाज में दिनेश बाना ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप फाइनल में छक्का लगाकर खिताब भारत की झोली में डाला.

कोरोना से लेकर टुर्नामेंट में शामिल छह टीमों तक, कोई भी भारत के अश्वमेधी विजय अभियान को रोक नहीं सका और एक बार फिर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ने अपने दबदबे पर मुहर लगा दी. भारत की जीत के सूत्रधार रहे पांच विकेट लेने के बाद उम्दा बल्लेबाजी करने वाले राज बावा, बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार और जुझारू अर्धशतक जड़ने वाले निशांत सिंधू. इनके प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप जीत लिया.

टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम भारत ने इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया था. बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाये.


ये भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीता

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details