बिहार

bihar

Bihar Politics : सीएम नीतीश ने खत्म किया पार्टी के विधानसभा प्रभारियों का पद, चुनावी मोड में JDU को उतारा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 3:41 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू विधानसभा प्रभारियों के पदों को समाप्त कर पार्टी को चुनावी मोड में डाल दिया है. उन्होंने आज एक अणे मार्ग में बैठक कर पार्टी के नेताओं को कहा है कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं इसलिए तैयार रहें और बिहार सरकार के किए गए कार्यों को लेकर लोगों को बताएं.

Etv Bharat
Etv Bharat

जेडीयू विधासभा प्रभारियों का पद समाप्त

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधानसभा प्रभारियों के पद को समाप्त कर दिया है. उनके स्थान पर अब जिला प्रभारी काम करेंगे. बता दें कि आज जदयू के 243 विधानसभा प्रभारी के साथ 3 घंटे तक मंथन के बाद सीएम नीतीश के निर्देश पर जेडीयू ने ये फैसला लिया है. सीएम नीतीश ने इस दौरान मौजूदा विधानसभा प्रभारियों को चुनाव के लिए तैयार रहने का टास्क दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar urination Case: 'कोई भी गलत करेगा तो बचेगा नहीं..' दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटने पर सीएम नीतीश

विधानसभा प्रभारियों का पद समाप्त: आज की बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और कई मंत्री भी शामिल थे. बैठक में यह भी फैसला हुआ है कि अब विधानसभा प्रभारी का पद समाप्त कर दिया जाएगा. उसके स्थान पर जिला प्रभारी ही काम करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने एक महीने में 20 सूत्रीय के गठन का भरोसा भी दिलाया है.


नीतीश ने जदयू को चुनाव मोड में डाला: बता दें कि मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में आज जदयू के सभी विधानसभा प्रभारी के साथ मुख्यमंत्री ने मैराथन बैठक की. सीएम ने सभी से फीडबैक लिया है और उन्हें चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव कभी भी हो सकता है, इसलिए अब जनता के बीच पूरी तरह से तैयार रहें और सरकार के कामकाज को विभिन्न माध्यमों से जनता के बीच ले जाएं.


क्या कहते है जेडीयू नेता ? :जदयू मंत्री जयंत राज ने बैठक के बाद कहा कि''मुख्यमंत्री ने चुनाव के लिए तो तैयार रहने का निर्देश दिया ही है. साथ ही सरकार के कामकाज को अधिक से अधिक जनता तक कैसे ले जाएं इसके लिए भी निर्देश दिया है.'' वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ''बिहार सरकार ने जो गांव की तस्वीर बदली है. मोदी सरकार जो फर्जीवाड़ा कर रही है, उसे जनता को अवगत कराना है.''


20 सूत्रीय के गठन का आश्वासन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सांसदों विधायकों जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक कर चुके हैं. आज विधानसभा प्रभारी के साथ भी बैठक की है. एक तरह से सभी को चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है तो वहीं जल्द से जल्द 20 सूत्रीय के गठन का आश्वासन देकर उनमें उत्साह भरने की कोशिश भी की है.

Last Updated : Sep 25, 2023, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details