बिहार

bihar

Action...Family... Emotion: रिश्तों में गांठ... पार्टी ले उड़े चाचा को मना पाएंगे चिराग?

By

Published : Jun 14, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 1:25 PM IST

LJP में उठापठक जारी है. पार्टी और परिवार को बचाने की कवायद चिराग पासवान कर रहे है. पार्टी ले उड़े चाचा पशुपति के दरवाजे पर चिराग 15 मिनट तक इंतजार करते रहे. हॉर्न पर हॉर्न बजाते रहे तब जा कर उन्हें घर में एंट्री मिली. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या चिराग पासवान अपने Emotion से पार्टी और परिवार को बचा पाएंगे?

चिराग पासवान
चिराग पासवान

पटनाःबिहार में सियासत ( Politics In Bihar ) ने करवट बदल ली है.चिराग पासवान( Chirag paswan ) के हाथ से लोजपा ( LJP )की कमान छीन गया ही समझिए. चाचा पशुपति पारस ( Pashupati Paras ) को पार्टी के सांसदों ने जहां अपना नेता मान लिया, वहीं चिराग को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष से हटा दिया गया है. अब ऐसे में एक ही सवाल उठ रहा है कि पार्टी और परिवार को चिराग पासवान बचा पाएंगे?

इसे भी पढ़ेंः Live Update: 'बगावती' चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचे चिराग पासवान, 25 मिनट इंतजार के बाद मिली एंट्री

इंतजार के बाद चाचा के घर का खुला दरवाजा
पशुपति पारस( Pashupati Paras ) और अन्य चार सांसदों के बागी हो जाने की खबरों के बीच आनन-फानन में चिराग पासवान ( Chirag paswan ) चाचा पशुपति पारस के दिल्ली आवास पहुंचे. लेकिन 24 घंटे चिराग के लिए खुले रहने वाले दरवाजे बंद मिले. चिराग पासवान को करीब आधे घंटे तक दरवाजे पर इंतजार करना पड़ा. वे दरवाजे पर हॉर्न बजाते रहे. आधे घंटे बाद जब बंगले का दरवाजा खुला तो चाचा पशुपति गायब मिले. इसके बाद सवाल ये उठने लगा है कि अभी-अभी प्रेसवार्ता में चिराग से कोई दिक्कत नहीं होने की बात कहने पशुपति चिराग से मिलना तक नहीं चाहते?

पहले भी बंगले में आई है दरार
ऐसा नहीं है कि एलजेपी में पहली बार दरार आई है. इससे पहले भी रामविलास पासवान का बंगले में दरार आई लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह ढहने के कगार तक नहीं जाने दिया. पार्टी में सबसे बड़ी टूट 2005 में हुई थी जब एलजेपी के 29 विधायक बिहार विधानसभा चुनाव जीतकर आए थे. बहुमत किसी दल के पास नहीं था लेकिन एलजेपी विधायकों ने रामाश्रय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जेडीयू का दामन थाम लिया था. लेकिन उस वक्त पार्टी में दरार आई थी, इस बार पार्टी और परिवार में!

इसे भी पढ़ेंः नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए

चिराग से नाराज चल रहे चाचा
बताया जा रहा है कि रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी के सांसद और कार्यकर्ता चिराग पासवान के एकतरफा फैसले से नाराज चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह सुरजभान सिंह और पशुपति पारस दिल्ली गए. शाम में सुरजभान के भाई और एलजेपी सांसद चंदन सिंह को भी दिल्ली बुलाया गया. बाकी तीन सांसद पहले से ही वहीं थे. इसके बाद जो हुआ वो सबके सामने हैं.

देर रात तक चलता रहा मान मनौव्वल का खेल
खबरों के अनुसार, एलजेपी में टूट की खबर आने के बाद दिल्ली स्थित चिराग पासवान के आवास पर देर रात तक बैठक हुई और असंतुष्टों को मनाने का प्रयास होता रहा. लेकिन बात बनी नहीं. सोमवार सबुह में पशुपति कुमार पारस ने मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया कि अब तीर कमान से निकल चुका है.

इसे भी पढ़ेंः LJP में बड़ी टूट! पार्टी के पांच सांसदों ने छोड़ा चिराग पासवान का साथ

अब Emotional कार्ड...
देर रात बात नहीं बनी तो चिराग दिन के उजाले में Emotion कार्ड खेला, पार्टी और परिवार को एकजुट रखने के लिए चाचा पशुपति पारस के आवास पर पहुंच गए. गेट के बाहर 15 मिनट तक इंतजार करते रहे, बाद में उन्हें घर के अंदर एंट्री मिली. अब सवाल उठता है कि रात में एक्शन के बाद क्या इमोशन से पार्टी और परिवार को बचा पाएंगे चिराग पासवान?

इसे भी पढ़ेंः LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'

Last Updated : Jun 14, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details