बिहार

bihar

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज, पटना में 7 दिनों में वसूला गया 3 लाख से ज्यादा का जुर्माना

By

Published : Sep 1, 2021, 8:29 AM IST

राजधानी में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बिजली कंपनी ने एक हफ्ते में 3 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला है.

बिजली चोरी पर लगाम
बिजली चोरी पर लगाम

पटना: राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में बिजली चोरी के (Electricity Theft In Patna ) खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बिजली कंपनी ने पिछले 7 दिनों में 3 लाख से ज्यादा रुपये का जुर्माना वसूल किया है. बिजली कंपनी ने सबसे अधिक पटना पश्चिमी और पटना पूर्वी के क्षेत्र बिजली चोरी करते उपभोक्ताओं को पकड़ा है. करीब एक हजार से ज्यादा लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा भी गया है.

ये भी पढ़ें : नौबतपुर में बिजली चोरों के ऊपर लगा 3 लाख रुपये का जुर्माना, एसडीओ ने दर्ज की प्राथमिकी

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पटना पेसू अंतर्गत महज 7 दिन में लगभग ₹3 लाख से ज्यादा जुर्माना के तौर पर वसूला गया है. राज्य में बिजली चोरी के खिलाफ लगातार बिजली विभाग लगातार अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई है. करीब 1000 से ज्यादा लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया है. सभी से जुर्माना राशि की वसूली की जा रही है.

'सबसे अधिक पटना पश्चिमी और पटना पूर्वी के क्षेत्र में उपभोक्ताओं को पकड़ा गया है. ऐसे में विभाग अब बिजली चोरी करने वालों के लिए रात में भी छापेमारी कर रही है. विशेष दल तैयार किया गया है. इसमें विद्युत चोरी के मामले में कमी आएगी. साथ ही रात में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.': - दिलीप कुमार सिंह, महाप्रबंधन, एसबीपीडीसीएल

बता दें कि राजधानी पटना के कई क्षेत्र में अभी कई ऐसी जगह है. जहां पर अभी नंगे तार हैं. ऐसे इलाकों में लोग धड़ल्ले से बिजली की चोरी कर रहे हैं. बिजली विभाग ने रात में भी छापेमारी के लिए टीम बनायी है. विभाग ने पूरे डिवीजन को बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं. वहीं बिजली विभाग युद्ध स्तर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम जारी है. उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने मकान के बाहर के हिस्से में लगवायें. मीटर घर के बाहर रहने से किसी भी प्रकार की जांच की जरूरत पड़ने पर घर वालों की परेशानी नहीं होगी. साथ में नेटवर्क की भी समस्या नहीं रहेगी.

इसे भी पढ़ें : राजधानी पटना में अपराधी बैखौफ, रिजर्व बैंक के पास की गोलीबारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details