बिहार

bihar

कोरोना को लेकर बस और ऑटो को किया गया सेनेटाइज

By

Published : Mar 17, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 5:58 PM IST

पटना प्रमंडल आयुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना को भगाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है. हालांकि इस दौरान आम लोगों को भी इस वायरस को खत्म करने में सहयोग करना पड़ेगा. इसके लिए बस कर्मियों को कई निर्देश दिए गए. किस तरह से वह अपने व्यवसायिक वाहन को सैनिटाइज कर उस पर सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा मुकम्मल कर सकते हैं.

कोरोना
कोरोना

पटना: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को किस तरह से कम किया जाए, इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में बस एसोसिएशन और ऑटो एसोसिएशन, पटना आयुक्त संजय अग्रवाल के साथ-साथ नगर निगम के आयुक्त ने भी बैठक की. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पटना प्रमंडलीय आयुक्त खुद सड़कों पर उतरे. साथ ही सड़क पर मौजूद बस को नगर निगम के कर्मचारियों की ओर से सैनिटाइज करवाया और इसके साथ ही बसों में लगे पर्दों को भी हटाने का आदेश जारी किया.

बैठक में दिये गए कई आदेश
भारत में भी कोरोनावायरस अपने पांव न पसार पाए, इसको लेकर पटना जिला प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरतता नजर आ रहा है. पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि बस एसोसिएशन और ऑटो एसोसिएशन के साथ बैठक के दौरान बसों में लगे पर्दे हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. बसों की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए और व्यवसायिक बस पर प्रतिदिन ब्लीचिंग पाउडर के के घोल का छिड़काव करने के आदेश भी जारी किया गया. उन्होंने कहा कि बस से सफर करने वाले यात्रियों के हाथों को बस में मौजूद कर्मी सैनिटाइजेशन करेंगें. इसके बाद ही उन्हें बस के अंदर प्रवेश करने की इजाजत प्रदान करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

व्यवसायिक वाहनों को सैनिटाइज करने का आदेश
संजय अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर चलने वाले व्यवसायिक वाहनों को सैनिटाइज कर लोगों को इस वायरस से बचाना है. रोजाना पटना जिले में करीब-करीब 5 लाख यात्री व्यवसायिक वाहनों से सफर करते हैं. वहीं, अगर पूरे बिहार की बात करें तो 50 लाख से ज्यादा यात्री हैं. व्यवसायिक वाहनों का उपयोग किया करते हैं और इसी को लेकर इन रूटों में चलने वाली बसों और ऑटो को सैनिटाइज किया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से बस चालक को और ऑटो चालकों को जागरूक किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details