बिहार

bihar

कुर्की में इस बिल्डर का चौखट तक उखाड़ ले गई बिहार पुलिस, प्लॉट के नाम पर किया था लाखों का फर्जीवाड़ा

By

Published : Jan 27, 2022, 8:15 PM IST

पटना में कुर्की जब्ती के लिए एक बिल्डर के घर पहुंची शिवहर पुलिस (Sheohar Police Action On Patna Builder) ने मकान का दरवाजा, खिड़की और चौखट तक उखाड़ लिया. बिल्डर प्रभात कुमार रंजन उर्फ उदय सम्राट पर एक महिला के साथ 2 लाख का फर्जीवाड़े करने का आरोप है.

म

पटनाः शिवहर पुलिस ने पटना के एक बिल्डर पर गुरुवार को शिकंजा कसा. जहां राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के अर्पणा बैंक कॉलानी (Arpana Bank Colony Patna) में बिल्डर प्रभात कुमार रंजन उर्फ उदय सम्राट (Builder Property Seized In Patna) के घर पर कुर्की जब्तीकी गई. दरअसल ये बिल्डर शिवहर में किरण कुमारी से प्लॉट के नाम पर लाखों रुपये लेकर 2 वर्षों से फरार था.

ये भी पढ़ेंःलौरिया शराबकांड: डुगडुगी बजाकर आरोपी के घर चस्पा इश्तेहार, हाजिर नहीं होने पर होगी कुर्की

शिवहर से पटना पहुंची पुलिस ने फर्जीवाड़े के आरोप में न्यायालय के आदेश पर बिल्डर के मकान की कुर्की की. कुर्की में पुलिस ने अर्पणा बैंक कॉलानी रोड नम्बर चार में स्थित बिल्डर के घर का दरवाजा, खिड़की और चौखट तक कबाड़ लिया. जानकारी के अनुसार शिवहर थाने में लगभग 2 वर्ष पूर्व किरण कुमारी महिला ने पाटली ग्राम में एक प्लॉट बुक कराया था. प्लॉट की कीमत लगभग 36 लाख के आसपास बताई गई है.

कोरोना काल में आर्थिक स्थिति से परेशान होने के बाद किरण कुमारी ने पाटली ग्राम के बिल्डर प्रभात कुमार रंजन उर्फ उदय सम्राट से प्लॉट लेने से इनकार करते हुए अपने 16 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद बिल्डर ने किरण कुमारी को चार-चार लाख रुपये के चार चेक दिए.

बाद में बिल्डर ने किरण कुमारी से उस चेक को बैंक में डालने से मना करते हुए अपने बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया. किरण कुमारी ने जब पैसे के लिए बिल्डर पर प्रेशर बनाया तो बिल्डर प्रभात कुमार रंजन ने एक किस्त की राशि किरण कुमारी को आरटीजीएस के माध्यम से उसके बैंक अकाउंट में डाल दी. बाकी बची राशि को देने में टालमटोल करने लगा. इसके बाद वादी किरण कुमारी ने शिवहर थाने में प्रभात कुमार रंजन के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें-RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

पुलिस ने मामला दर्ज कर दफा 320 और 406 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. न्यायालय ने अपने आदेश में प्रभात कुमार रंजन के खिलाफ पैसा वापस नहीं लौटाने के एवज में घर की कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत कर दिया. कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत होते ही शिवहर थाने के प्रभारी रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम पटना के रूपसपुर इलाके में प्रभात कुमार रंजन के घर पहुंच कर गुरुवार को घर की कुर्की जब्ती कर डाली.

वहीं, शिवहर थाना प्रभारी रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मामला 2 वर्ष पुराना है. न्यायालय के आदेश के बाद वो बिल्डर के घर की कुर्की जब्ती करने पहुंचे हैं. घर का दरवाजा, खिड़की सहित सभी समान कब्जे में लेकर आगे की करवाई की जाएगी.



विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details