बिहार

bihar

पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी, 50 लाख की ब्राउन शुगर बरामद

By

Published : Sep 14, 2019, 9:18 PM IST

गुप्त सूचना मिली थी कि इंदिरा नगर रोड नंबर 2 के शिव पार्वती कमेटी हॉल के पीछे एक घर में नशे के कारोबारियों का जमवाड़ा लगा हुआ है. सूचना का सत्यापन कर पुलिस ने मकान पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर की पैकिंग कर रहे चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

ब्राउन शुगर बरामद.

पटना: राजधानी की जक्कनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के पास से 50 लाख की ब्राउन शुगर बरामद की है. साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मशीन भी बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंदिरा नगर रोड नंबर 2 के शिव पार्वती कमेटी हॉल के पीछे एक घर में नशे के कारोबारियों का जमवाड़ा लगा हुआ है. सूचना का सत्यापन कर पुलिस ने मकान पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर की पैकिंग कर रहे चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर तौलने की एक छोटी सी मशीन भी बरामद की गई.

पटना में पुलिस ने किया ब्राउन शुगर बरामद.

दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
वहीं इस मामले में गिरफ्तार कुछ लोगों ने बताया कि वह उस मकान में ब्राउन शुगर पीने गए थे और उसी समय पुलिस ने रेड डाल कर उनको गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने इस पूरे कारोबार का सरगना गुड्डू और भाभी को बताया है. गुड्डू और भाभी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

लगातार पकड़े जा रहे हैं मादक पदार्थ के कारोबारी
बता दें कि एक तरफ बिहार सरकार लोगों के नशे की लत छुड़ाने के लिये कई कदम उठा रही है तो दूसरी तरफ अपराधी मादक पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे. बिहार में शराबबंदी को भी 3 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन शराब की खेप लगातार पकड़ी जा रही है और शराब की तस्करी में कोई कमी नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details