बिहार

bihar

BPSC Teacher Result : माध्यमिक शिक्षकों के लिए आज जारी हो सकता है परिणाम, अभ्यर्थियों की बढ़ी बेसब्री

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 6:15 AM IST

Updated : Oct 18, 2023, 8:01 AM IST

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की ओर से ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आना शुरू हो गया है. मंगलवार को बीपीएससी ने उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के अभ्यर्थथियों का परिणाम जारी कर दिया है. ऐसे में अब माध्यमिक शिक्षक के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की बेसब्री बढ़ गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज माध्यमिक शिक्षक का रिजल्ट जारी हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग

पटना : बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बीपीएससी की ओर से आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम जारीकिया जाने लगा है. सबसे पहले उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी किया गया. इसके बाद अब माध्यमिक शिक्षक के अभ्यर्थियों को बेसब्री बढ़ गई है. अनुमान लगाया जा रही है कि आज माध्यमिक शिक्षकों का भी परिणाम आयोग की ओर से जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :BPSC Teacher Results : इन बातों का शिक्षक अभ्यर्थी रखें ख्याल.. नहीं तो रद्द हो जाएगा रिजल्ट

उच्चतर माध्यमिक का रिजल्ट हो गया है जारी : मालूम हो कि बिहार में 1 लाख 70 हजार शिक्षक के खाली पद के लिए बहाली निकाली गई थी. बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती के लिए 24 से 26 अगस्त तक परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक तीन स्तर के शिक्षकों के लिए ली गई. अब जब उच्चतर माध्यमिक का रिजल्ट आ गया है, तो माध्यमिक शिक्षकों का परिणाम भी आज के आज जारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं. क्यों 15 अक्टूबर को ही आयोग ने आंसर की जारी कर दिया है.

माध्यमिक शिक्षकों को बेसब्री से परिणाम का इंतजार : बीपीएससी की ओर से ली गई परीक्षा में अलग-अलग स्तर के शिक्षकों के लिए अलग-अलग वैकेंसी थी, और अब सभी स्तर के अलग-अलग परिणाम जारी हो रहे हैं. इसी के तहत माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के 32 हजार 916 पद पर परीक्षा ली गई थी. सबसे ज्यादा कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षकों के 79 हजार के करीब पद पर बहाली निकाली गई थी और उच्चतर माध्यमिक स्तर के 57 हजार शिक्षकों के लिए परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है.

शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग आज से : गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर काफी जल्दबाजी दिखा रहा है. यही कारण है कि विभाग की ओर से उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए आज से ही काउंसिलिंग शुरू हो गई है. साथ ही यह भी ऐलान कर दिया गया है कि अंतिम रूप से चयनित सभी अभ्यर्थियों को दो नवंबर को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर देगी.

Last Updated : Oct 18, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details