बिहार

bihar

Land For Job Scam: 'CBI और ED की कार्रवाई से डराना चाहती है BJP, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं'- तेजस्वी

By

Published : Mar 13, 2023, 5:25 PM IST

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता फर्जी पॉलिटिक्स करने वाले लोग हैं. लोगों को गुमराह करना इनका काम है. बार-बार एक ही बात को तरह-तरह से बताया जा रहा है, जबकि सच्चाई सामने नहीं रखी जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि हम तो शुरू से कहते रहे हैं कि सीबीआई-ईडी की पूछताछ में होता कुछ है और बीजेपी के लोग फर्जी तरीके से इसे कुछ और प्रचारित प्रसारित करवाते हैं, जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना:लैंड फॉर जॉब स्कैम(Land For Job Scam) में फंसे लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी की दबिश लगातार बढ़ती जा रही है. 15 मार्च को इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों की दिल्ली की अदालत में पेशी होगी. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी सीबीआई का नोटिस मिला हुआ है. इन सब के बीच सोमवार को तेजस्वी दिल्ली से पटना लौटे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने फिर दोहराया कहा कि वह और उनका परिवार डरने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें:Washing Powder BJP: 'ED-CBI के दागों की सफाई चुटकी में', रोहिणी आचार्य ने फिर बोला भाजपा पर हमला

'हार के डर से बौखला गई है बीजेपी':बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में शामिल होने पटना आए डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई अगर हो रही है तो कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी डर गई है, जो बात हम शुरू से कह रहे हैं. बीजेपी नेताओं को लग रहा है कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर वह चुनाव जीत जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. बिहार में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.

"सीबीआई-ईडी की जांच और पूछताछ को भाजपा के लोग जिस तरह से प्रचारित और प्रसारित करवा रहे हैं और झूठी अफवाह उड़ाने का काम कर रहे हैं, हम तो चैलेंज देते हैं कि जो सामान या जो पैसे या जो मामले के बारे में कहा गया है, उसको सत्यापित करके दिखा दें. भारतीय जनता पार्टी क्या क्या कर रही है, सब कुछ जनता के सामने है. हमने ट्वीट करके सारी बातों को रख दिया था कि क्या कुछ हुआ है, किस तरह से पूछताछ की गई है"- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details