बिहार

bihar

JMM के 'निश्चय पत्र' की तरह छलावा है RJD का घोषणा पत्र- BJP

By

Published : Oct 24, 2020, 10:22 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि आरजेडी ने JMM के घोषणा पत्र की कॉपी की है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार देने का सब्जबाग दिखाया है.

patna
patna

पटनाः एनडीए के दिग्गज लगातार आरजेडी को उसके घोषणा पत्र को लेकर घेरने में लगे हैं. बीजेपी ने एक बार फिर से आरजेडी के घोषणा पत्र को छलावा बताया है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि आरजेडी ने पड़ोसी राज्य झारखंड के हेमंत सोरेन के घोषणा पत्र की कॉपी की है.

डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार देने का सब्जबाग दिखाया है. हेमंत सोरेन ने भी घोषणा पत्र में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. सरकार बने लगभग 1 साल हो चुका है, कितने युवाओं को रोजगार दिया गया, यह भी स्पष्ट होना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

'एनडीए की बनेगी सरकार'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा आरजेडी 15 साल के शासन काल में 95 हजार नौकरियों दी थी. जबकि एनडीए की सरकार ने 15 साल में 6.50 लाख रोजगार दी है. युवाओं को रोजगार देने में भी एनडीए की ही सरकार आगे रही है. उन्होंने कहा कि आरजेडी की सरकार बनेगी तब ना घोषणा पत्र को लागू करेंगे. बिहार की जनता एनडीए की सरकार बनाने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details