बिहार

bihar

सांसद एडी सिंह की गिरफ्तारी पर संजय जायसवाल ने कहा- घोटालेबाजों से है राजद को प्रेम

By

Published : Jun 3, 2021, 9:39 PM IST

ईडी द्वारा राजद सांसद अमरेन्द्र धारी सिंह की गिरफ्तारी पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि राजद का घोटालेबाजों से प्रेम जगजाहिर है. जब किसी राजनीतिक दल का टिकट पार्टी कार्यकर्ताओं के बदले पैसों पर दिया जाए तो उस दल में घोटालेबाज ही प्राथमिकता पाएंगे.

Dr. Sanjay Jaiswal
डॉ संजय जायसवाल

पटना:ईडी द्वारा राजद सांसद अमरेन्द्र धारी सिंह (RJD MP Amarendra Dhari Singh) की गिरफ्तारी पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. संजय जायसवाल ने कहा कि भ्रष्टाचारी और उन्मादी तत्वों के साथ राजद का हाथ इस कदर घुलमिल चुका है कि सत्ता से हटाए जाने के इतने वर्षों बाद भी घोटाले में नपने वाले बिहार के हर भ्रष्टाचारी का इनके साथ घनिष्ठ संबंध दिखाई पड़ता है. सत्ता को संपत्ति जुटाने का माध्यम मानने वाले इन लोगों से कोई दूसरी अपेक्षा की भी नहीं जा सकती.

यह भी पढ़ें-RJD ने की AD सिंह की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है केंद्र

संजय जायसवाल ने कहा "ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए अमरेन्द्र धारी सिंह का आम लोग नाम तक नहीं जानते होंगे. इनकी एक योग्यता लालू परिवार का करीबी होना है. इसके कारण उन्हें बिहार से राजद कोटे पर राज्यसभा भेजा गया था. इनकी दूसरी योग्यता गरीबों के नाम पर खाद में मिलने वाली सब्सिडी में चूना लगाना था, जिससे इन्होंने बेहिसाब पैसा कमाया है."

राजद में मिलती है घोटालेबाजों को तवज्जो
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा "राजद का घोटालों के प्रति प्रेम देख यह स्वत: समझा जा सकता है कि आखिर क्यों राजद के जमीनी कार्यकर्ताओं पर तवज्जो देते हुए इस तरह के घोटालेबाज को इन्होंने राज्यसभा भेजा. जब किसी राजनीतिक दल का टिकट पार्टी कार्यकर्ताओं के बदले पैसों पर दिया जाए तो उस दल में घोटालेबाज ही प्राथमिकता पाएंगे. यही वजह है कि राजद के खास परिवार की शह पर आज तक इनके दल में घोटालेबाजों को ही तवज्जो दी जाती है.

राजद के लिए जनता से बढ़कर है पैसा
डॉ जायसवाल ने कहा, "आज जिस तरह देश में किसी भी भ्रष्टाचार का गड़ा मुर्दा उखड़ने पर कांग्रेस का हाथ स्वत: नजर आने लगता है. उसी तरह बिहार में हर घोटालेबाज के तार राजद से खुद व खुद जुड़ने लगते हैं. इससे साबित होता है कि बिहार में अर्श से फर्श पर आ जाने के बावजूद इनकी मनोस्थिति में कोई फर्क नहीं आया है. आज भी इनके लिए पैसा जनता से बढ़कर है और आगे भी इनमे कोई परिवर्तन नहीं आने वाला."

कांग्रेस के दिखाए राह पर चल रहा राजद
"बिहार में भले ही कांग्रेस राजद की बैसाखी पर नजर आती हो, लेकिन विचारधारा के मामले में राजद की असली गुरु वही है. चाहे जाति-धर्म पर लोगों को बांटकर जनता पर परिवारवाद थोपना हो या सेवा के नाम पर अकूत धन-संपत्ति अर्जित करना. राजद कांग्रेस के दिखाए मार्ग पर चल रहा है. दोनों के युवराजों में भी अच्छी दोस्ती है. दोनों का ही आपदा में लापता हो जाने का पुराना इतिहास रहा है. इसीलिए जब लगातार हार के बाद कांग्रेस नहीं सुधर रही तो राजद भला कैसे सुधर सकता है. दोनों दल जान लें कि जनता इनका खेल जान चुकी है. आगे भी इनका विपक्ष में ही बैठना तय है."- डॉ संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

यह भी पढ़ें-Education System in Patna: जिस स्कूल का लालू ने किया उद्घाटन, नीतीश सरकार में कैसे बन गया गैराज?

ABOUT THE AUTHOR

...view details