बिहार

bihar

'नीतीश के पास दो दांत 'खाने के और दिखाने के और' अदानी ग्रुप के 8700 करोड़ निवेश की बात पर BJP का तंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 3:12 PM IST

Bihar Business Connect 2023 : बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में 800 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इसी दौरान अदानी ग्रुप का बिहार में निवेश की योजना को बताया है. इसको लेकर बिहार में विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश का आचरण हाथी के दो दांत की तरह है 'खाने के और दिखाने के और'. सम्राट चौधरी ने नीतीश की बनारस में रैली को लेकर भी उनपर तंज कसा है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

पटना: बिहार इन्वेस्टर्स समिटमें अदानी ग्रुप के प्रणव आदानी आए और बिहार में 8700 करोड़ रुपया इन्वेस्ट करने की बात कही है. इसको लेकर भी बिहार के सियासत तेज है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार के पास दो दांत है, हाथी की तरह दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और. यही कारण है की एक तरफ अदानी का विरोध करते हैं दूसरी तरफ बिहार में उद्योग लगाने का अनुरोध उनसे करते है.

''उद्योग के मामले में राजनीति करना ठीक नहीं है. अगर बिहार में उद्योग लगेगा तो उसका फायदा सभी को होगा. ये लोग राजनीति करने के लिए अदानी का विरोध कर रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. बिहार का जो माहौल है, उसमें उद्योग लगाना मुश्किल है. विधि व्यवस्था में यह सुधार नहीं करते हैं और उल्टे तरह तरह की बात ये करते हैं.''-सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

सम्राट चौधरी की सीएम नीतीश को नसीहत : नीतीश कुमार द्वारा वाराणसी में किए जा रहे रैली पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. सम्राट चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी जदयू चुनाव लड़ा था, क्या हाल हुआ सबने देखा है. वार्ड का चुनाव तो उनके पार्टी के लोग जीत नहीं सकते और चले हैं यूपी में चुनाव लड़ने का सपना देखने. देखिए इससे कुछ नहीं होने वाला है. ये कुछ भी कर लें यू पी के लोग जानते हैं कि ये बिहार में फिसड्डी साबित हुए हैं और किस तरह वो बिहार में हालात को बना दिए हैं.

''ये भी यूपी की जनता जानती है. इसीलिए ये कुछ भी कर लें, कोई फायदा नहीं होनेवाला है. वार्ड और पंचायत के चुनाव तो इनकी पार्टी जीत नहीं सकती और लोकसभा का ख्वाब ये देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा.''-सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

बिहार में बिजनेस कनेक्ट 2023: गौरतलब है कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आयोजन करा रहे हैं जिसमें हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश की तकरीबन 800 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इसी क्रम में अदानी ग्रुप ने भी बिहार में इन्वेस्ट करने की बात कही है. दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में खुद सीएम नीतीश कुमार यहां आए बिजनेसमैन और उद्योगपतियों से वन-टू-वन बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details