बिहार

bihar

BJP ने रवाना किया टीकाकरण जागरुकता रथ, गांव-गांव जाकर बताया जायेगा टीकाकरण का लाभ

By

Published : Jun 15, 2021, 7:17 PM IST

पटना (Patna) में बीजेपी ने टीकाकरण (Corona Vaccination) जागरुकता रथ को रवाना किया है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे.

vaccination awareness vehicle
vaccination awareness vehicle

पटना: कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) लगातार अभियान चला रही है. राजनीतिक स्तर पर भी भाजपा लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोगों को जागरूक करने के लिएजागरुकता रथरवाना किया.

ये भी पढ़ें:बिहार: महत्वपूर्ण पर्यटन और प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करेगें विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान

लोगों में जागरुकता का अभाव
बिहार में कोरोना का खतरा (Corona Virus) अभी टला नहीं है. तेज गति से वैक्सीनेशन ही विकल्प है. लोगों में जागरुकता का अभाव है. जिसकी वजह से लोग वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. भाजपा ने लोगों को जागरूक करने के लिए रथ रवाना किया है.

प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal), उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तार किशोर प्रसाद के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रथ रवानगी के मौके पर मौजूद रहे.

देखें वीडियो

आठ जागरुकता रथ रवाना
भाजपा के प्रदेश कार्यालय से किसान मोर्चा के तत्वाधान में आठ जागरुकता रथ रवाना किया गया. रथ से जहां एक ओर लोगों को टीका के प्रति जागरूक किया जायेगा. वहीं जरूरतमंदों को वैक्सीनेशन केंद्र (Vaccination Center) तक भी पहुंचाया जायेगा.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन से ही कोरोना को हराया जा सकता है. लोगों को जागरूक करने के लिए रथ बिहार के गांव-गांव तक जाएगी.

टीकाकरण एक्सप्रेस किया गया था रवाना
बता दें कि बिहार सरकार लगातार लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रही है. इसको लेकर कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम निवास के संकल्प से हरी झंडी दिखाकर 121 टीकाकरण एक्सप्रेस (Vaccination Express) को रवाना किया था. टीकाकरण एक्सप्रेस से शहरी इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाएगा.

ये भी पढ़ें:बिहार में Unlock-2 का ऐलान, शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, जानें अन्य अपडेट्स..

कई तरह के अभियान
इससे पहले ग्रामीण इलाकों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण एक्सप्रेस रवाना किया था. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा था कि सरकार इस साल सभी लोगों का टीकाकरण करेगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि टीकाकरण एक्सप्रेस से वैक्सीनेशन का अभियान तेज होगा. सभी लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाने के लिए बिहार सरकार प्रदेश में कई तरह के अभियान चला रही है.

कोरोना वैक्सीनेशनकी सुविधा शुरू
पहले ग्रामीण इलाकों के लिए टीकाकरण एक्सप्रेस की शुरुआत की गयी थी. इसके बाद 3 जून को शहरी इलाकों के लिए मुख्यमंत्री ने 121 टीका एक्सप्रेस को रवाना किया था. वहीं पटना में शनिवार से 208 केंद्रों पर सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें:बेतिया: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ शहर, घरों में घुसा गंदा पानी

ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन शुरू
सभी केंद्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू हो गई है. जिससे पटनावासी काफी खुश हैं. बता दें कि वैक्सीनेशन से पहले पोर्टल पर स्लॉट बुक कराना पड़ता था. लेकिन शनिवार से जिला प्रशासन की पहल पर सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू कर दी गई. साथ ही साथ ऑन स्पॉटरजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीनेशन की सुविधा (On Spot Vaccination) भी शुरू कर दी गई.

ये भी पढ़ें:LJP की टूट में JDU का हाथ नहीं और ना ही कोई मतलब- विधान पार्षद संजय सिंह

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: वाल्मीकिनगर के जंगलों से भटक कर पकड़ीदयाल पहुंचा बंगाल टाइगर, दहशत में लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details