बिहार

bihar

'देशभर में लागू होना चाहिए लव जिहाद के खिलाफ कानून, संस्कृति की सुरक्षा के लिए जरूरी'

By

Published : Nov 23, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:05 PM IST

लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग तेजी से जोर पकड़ने लगी है. बीजेपी शासित राज्यों में इस कानून को लेकर चर्चा जोरों पर है. वहीं, बिहार से भी इस कानून को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है.

लव जिहाद
लव जिहाद

पटना: देशभर में इन दिनों 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाने की चर्चा तेजी से हो रही है. एमपी और यूपी में इस कानून को बनाने की मांग ने जोर पकड़ रखा है. ऐसे में बिहार में भी अब इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है.

लव जिहाद को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह का कहना है कि इसपर जरूर कानून बनना चाहिए और जिस तरह धोखे से शादी कर धर्मांतरण कराया जाता है, ये भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात है और हम हिंदुस्तान के लोग इसे बर्दास्त नही कर सकते. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले पर कानून बनना चाहिए, जिससे सभी देश अपने संस्कृति को बचा सके.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

'संस्कृति की सुरक्षा के लिए जरूरी'
इसके साथ ही उन्होंने लव जिहाद को लेकर विपक्ष के बयान पर भी तंज कसा और कहा कि विपक्ष के जो लोग इस कानून को लेकर आपत्ति जताते हैं. वो अपनी संस्कृति को लेकर कुछ भी नहीं सोचते. उन्हें भी सोचना चाहिए कि लव जिहाद किस तरह का शब्द है और इसमें क्या किया जाता है. धर्मांतरण करा शादी करना, बिल्कुल गलत है. हम विपक्ष से भी आग्रह करेंगे कि लव जिहाद को रोकने के लिए जो कानून बन रहा है, उसका समर्थन करें ताकि भारत की संस्कृति बची रहे.

'सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में ही नहीं, पूरे देश में इसको लेकर कानून बनना चाहिए'- अखिलेश सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details