बिहार

bihar

Patna News: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, बूथ सशक्तिकरण अभियान में जुटे कार्यकर्ता

By

Published : Feb 12, 2023, 8:51 PM IST

बिहार में बीजेपी इन दिनों मिशन 2024 की तैयारी (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर जुट गई हैं. गांव से लेकर शहर तक हर बूथ पर बूथ स्तरीय सशक्तिकरण अभियान को लेकर गांव-गांव में इन दिनों बीजेपी कार्यकर्ता जुट चुके हैं. पढे़ं पूरी खबर..

मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी
मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी

2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

पटना:भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) इन दिनों चुनावी मोड में आ चुकी है. गांव-गांव में इन दिनों बूथ सशक्तिकरण अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं. मसौढ़ी के रेवा पंचायत में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए हर बीजेपी पदाधिकारी बूथ लेवल पर कार्यकर्ता और मंडल लेवल पर पन्ना कार्यकर्ता बनाने का टास्क अपने कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं-Bihar politics: 'NDA गठबंधन में नीतीश कुमार को नहीं किया जाएगा शामिल'- विवेक ठाकुर

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी :बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी निभाने को लेकर उन्हें कई तरह की टास्क दे रही है. बीजेपी के महामंत्री रवि कुमार ने कहा कि- "न तो हम सत्ता पाने के लिए चुनाव लड़ते हैं और न ही चुनाव के लिए सत्ता में आते हैं. हमारा उद्देश्य समाज का सर्वांगीण विकास है. और बीजेपी की सरकार उसी दिशा में काम कर रही है. इसलिए हम 2014, 2017, 2019 और 2022 का चुनाव जीते हैं और अब 2024 का लोकसभा चुनाव भी हम बंपर बहुमत से जीतेंगे और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे."

BJP कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी :ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी इन दिनों गांव-गांव में लोकसभा चुनाव की तैयारियां करने में जुटी है. मसौढ़ी के रेवा पंचायत में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख बनाने का अभियान चल रहा हैं. कार्यक्रम में जिला के महामंत्री रवि कुमार, जिला उपाध्यक्ष माधुरी सिन्हा, प्रदेश मीडिया प्रभारी एससी मोर्चा मुन्ना पासवान, रामजीवन मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, रेवां पंचायत उप मुखिया उर्मिला देवी, जिला अध्यक्ष ओबीसी एवं पंचायत समिति बबन केवट, उपेंद्र केसरी, राहुल पटेल, नवल कुमार, बबलू कुमार आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details