बिहार

bihar

नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर भड़की BJP, शिक्षा मंत्री से किए सवाल

By

Published : Mar 6, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 4:34 PM IST

शुक्रवार को सदन में चर्चा के दौरान बीजेपी विधान पार्षद ने नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को लेकर सहयोगी दल के नेता और शिक्षा मंत्री को कटघरे में खड़ा कर दिया. जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने उनके सवालों के जवाब दिए.

नवल किशोर यादव और कृष्णनंदन वर्मा
नवल किशोर यादव और कृष्णनंदन वर्मा

पटना:शुक्रवार को बिहार विधानसभा में नियोजित शिक्षकों का मुद्दा गूंजा. शिक्षकों के हड़ताल को लेकर बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया. विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि राज्य की शिक्षा को अधिकारियों के हाथ में देकर सरकार ने कहीं न कहीं शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है.

नवल किशोर यादव ने शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार बार-बार नियोजित शिक्षक को लेकर बयान दे रही है. लेकिन, हड़ताल कैसे टूटे और शिक्षक नेताओं से बात कैसे हो इसपर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि होली से पहले शिक्षक नेताओं से बात कर हड़ताल को खत्म करवाएं.

मंत्री ने कहा राजनीति छोड़ वार्ता करें शिक्षक

बता दें कि सदन में हड़ताली शिक्षकों के मौके पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षक हड़ताल को लेकर गंभीर है. जितना सरकार को संभव है वो शिक्षकों के लिए करते रहे हैं. उन्होंने शिक्षक नेताओं से अपील किया कि राज्य के छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए वे आगे आकर वार्ता करें, जितना संभव होगा सरकार उनका साथ देगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:VIP की मोटरसाइकिल रैली में खुलेआम उड़ाई गई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

इस साल होने हैं विधानसभा चुनाव

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि चुनावी साल है, कुछ शिक्षक नेता इस समय राजनीति भी कर रहें हैं. हम उनसे भी अपील करते हैं कि वे राजनीति छोड़ें और सरकार से बात करें.

Last Updated : Mar 6, 2020, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details