बिहार

bihar

Bihar Budget Session: 'सदन के अंदर BJP के लोग मेरा सामना नहीं कर सकते', तेजस्वी का विपक्ष पर बड़ा हमला

By

Published : Mar 22, 2023, 6:47 AM IST

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्री इसराइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी के हंगामे और वाकआउट को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि बीजेपी के लोगों में मेरे सवालों का सामना करने की हिम्मत नहीं है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान भी वो लोग मौजूद नहीं रहते हैं.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना:मंगलवार को बजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग का बजट पेश किया गया. स्वास्थ्य विभाग के बजट पर बहस के दौरान बीजेपी और आरजेडी में तीखी नोकझोंक के बाद विपक्षी विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया. इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav) ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग मेरा सामना नहीं कर पाते हैं. इसलिए सदन से भाग जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: PM इन वेटिंग और CM इन वेटिंग का नया दाव, पसोपेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है. बीजेपी की ओर से कटौती प्रस्ताव डाला गया था लेकिन जब प्रस्ताव को आगे बढ़ाना था, तब वे लोग सदन में नहीं थे. स्वास्थ्य विभाग पर बहस के दौरान उन्हें रहना चाहिए था लेकिन वह बाहर निकल गए. तेजस्वी ने कहा कि मुझे लगा था कि सोमवार को मेरे उठाए गए सवालों का ये लोग जवाब देंगे लेकिन ये लोग भाग खड़े हुए.

केंद्रीय जांच एजेंसी की भूमिका पर सवाल:इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी की भूमिका पर सवाल सवाल उठाते हुए कहा कि सीबीआई पिछले 6 साल से जांच कर रही है लेकिन अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है. केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. बार-बार हम लोगों को परेशान किया जा रहा है लेकिन हम कानूनी लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

"भाजपा के लोग मुझसे कह रहे थे कि सफाई दो, हालांकि उन लोगों को सच सुनने की हिम्मत नहीं है तो भाग ही जाएंगे. मुझे लगा कि एक दिन पहले उनको मैंने इतने बढ़िया से धोए हैं तो जवाब लेकर आएंगे. सच को आंच किस बात की. दो बार जांच हो चुकी है. 6 साल से सीबीआई कर क्या रही थी. सवाल ये है कि जांच एजेंसी को निष्पक्ष क्यों नहीं रहने दिया जा रहा है"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details