बिहार

bihar

Lalan Singh : 'बीजेपी कनफुसका पार्टी है और देश के सारे मीडिया हाउस उसके दुष्प्रचार को फैलाते हैं'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 3:29 PM IST

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी के साथ-साथ सभी मीडिया हाउस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम कान में फुसफुसाकर भ्रम फैलाना (BJP and media spreading propaganda) है और इसमें उसका साथ देश के सारे मीडिया हाउस दे रहे हैं. क्योंकि सभी मीडिया हाउस मैनेजमेंट पर उनका नियंत्रण है. पढ़ें पूरी खबर..

ललन सिंह
ललन सिंह

ललन सिंह का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में ललन सिंह ने बीजेपी और मीडिया पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाया जा रहा है. कभी मीडिया में चार दिन यह चलता है कि नीतीश कुमार ललन सिंह के बीच टकराहट है, तो कभी यह कहते हैं कि नीतीश कुमार ललन सिंह को सेट कर रहे हैं और तो और कभी यह प्रचार करेंगे कि नीतीश कुमार भाजपा में जा रहे हैं और उन्हें बीजेपी में जाने से ललन सिंह ने रोक रखा है.

ये भी पढ़ें : Caste Census Report: 'BJP के कमंडल पर जातीय गणना की रिपोर्ट भारी'- ललन सिंह

"नीतीश कुमार को बीजेपी ने जितना अपमानित किया है हम नहीं समझते हैं कि नीतीश कुमार के सपने में भी कभी भारतीय जनता पार्टी आती होगी. मीडिया उनकी है और वह मीडिया के माध्यम से यह सब दुष्प्रचार करते रहेंगे."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ललन सिंह ने मीडिया पर लगाए कई आरोप : बीजेपी और मीडिया के खिलाफ बोलते-बोलते ललन सिंह थोड़ी देर के लिए झेप गए और उन्होंने कहा कि मैं यहां मौजूद मीडिया के लोगों को नहीं कह रहा. लेकिन मन ही मन वह भी समझते होंगे. क्योंकि मीडिया हाउस के मैनेजमेंट पर ही बीजेपी ने नियंत्रण कर लिया है. फिर उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया उनकी है और मीडिया के माध्यम से इस तरह भ्रम फैलाते रहेंगे तो उनको ऐसा करते रहने दीजिए.

मीडिया के दुष्प्रचार से जनता पर नहीं पड़ेगा असर :आगे ललन सिंह ने कहा कि उनको लगता है कि मीडिया में खबर दिखाने से जनता पर प्रभाव पड़ेगा, तो बता दें कि जनता पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. जनता वास्तविकता को देखती हैं. जनता ने देख लिया है कि देश को 10 साल में किसी ने ठगने का काम किया है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पिछले दिनों लगातार या चर्चा होती रही कि नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच विवाद बढ़ रहा है.

जेडीयू के अंतर्कलह का मीडिया पर फोड़ा ठिकरा : ललन सिंह ने बता दें कि पिछले दिनों खासकर ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के बीच जिस प्रकार से बहस हुई. उसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. एक तरह से ललन सिंह आज उसी को लेकर सफाई देते नजर आए और यह कहने की कोशिश करते दिखे कि नीतीश कुमार और उनके बीच मीडिया के माध्यम से बीजेपी भ्रम फैलाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details