बिहार

bihar

विश्व पर्यावरण दिवस: बिहार के श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने लगाया आम का पौधा

By

Published : Jun 5, 2021, 4:05 PM IST

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर श्रम सांसाधन मंत्री ने आम का पौधा लगाया. इस अवसर पर मंत्री ने प्रत्‍येक परिवार से आने वाली वर्षा ऋतु में एक पेड़ लगाने का आग्रह करते हुए कहा कि जैसे हम सांसारिक वस्‍तुओं को धारण करने में गर्व महसूस करते हैं, वैसे ही हमें परिवार द्वारा लगाए गए वृक्षों के लिए भी गर्व होना चाहिए.

patna
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण

पटना:बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार नेविश्व पर्यावरण दिवसके अवसर पर पटना अपने आवास पर आम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति पर्यावरण संरक्षण को पूर्वजों के समय से समाहित किये हुए है. हमें केवल इसे उजागर करके अपनी जीवन शैली में धारण करने की आवश्यकता है. प्रकृति के साथ प्राकृतिक होकर रहने में ही मानव कल्याण है.

ये भी पढ़ें...पर्यावरण दिवस : पूर्णिया के 'ट्री मैन' केक की बजाए पेड़ों के बीच मनाते हैं जन्मदिन

'पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जल-जीवन-हरियाली मिशन के माध्यम से प्राकृतिक संपदा को सहेज कर दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है. मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं. आइए विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण पर पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास का संकल्प लें. पृथ्वी के फेफड़ों को नष्ट ना करें. “वृक्ष लगायें - धरा बचायें'”-जीवेश कुमार, श्रम सांसाधन मंत्री

मंत्री जीवेश कुमार ने आम का पौधा लगाया

ये भी पढ़ें...विश्व पर्यावरण दिवस: धनरूआ में युवाओं की टीम बना रही 'बीज बम', 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

बता दें कि हर साल पांच जून को पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. यह दिन पर्यावरण के समक्ष खड़ी चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए एकजुटता दिखाने का है. देश में हर साल पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया जाता है. इसके साथ ही देश की जनता को सलाह दी जाती है कि वह पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details