बिहार

bihar

Bihar Weather Update: बिहार में गिरा तापमान, 33 शहरों में आज बूंदाबांदी के आसार के साथ ठंड की दस्तक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 12:40 PM IST

बिहार में मॉनसून (Monsoon In Bihar) के जाने के बाद से तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. आज 33 शहरों में आज बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही ठंड भी दस्तक देने के लिए तैयार है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में ठंड की दस्तक
बिहार में ठंड की दस्तक

पटना:बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मॉनसून की विदाई के बाद से ठंड दस्तक देने के लिए तौयार है. पटना के कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. बदलते मौसम के बीच पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. इसके साथ ही आज 05 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.

पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में अब हो रही मॉनसून की विदाई, इस साल सामान्य से 23 फीसदी कम हुई बारिश..

आज हो सकती है बूंदाबांदी:मौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि पूर्वी बिहार और दक्षिण बांग्लादेश तक मानसून ट्रफ लाइन के प्रभाव से आज पटना समेत प्रदेश के 33 शहरों में इसका असर देखने को मिलेगा. इसकी वजह से इन शहरों में बूंदाबांदी और धुंध देखने को मिलेगी. वहीं कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है.

ठंड ने दी दस्तक: पटना मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मॉनसून की फारबिसगंज और मालदा से विदाई हो रही है. इसके वजह से प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बदलाव हो रहा है. वहीं पछुआ हवा के साथ ही ठंड भी दस्तक देने के लिए तैयार है. हवा में नमी के कारण सुबह के समय लोगों को हल्के ठंड का एहसास होगा.

गया में रहा न्यूनतम तापमान: बिहार में पिछले 24 घंटे में प्रदेश का न्यूनतम तापमान गया में 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सीतामढ़ी के पुपरी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details