बिहार

bihar

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने DGP गुप्तेश्वर पांडे को लिखा पत्र

By

Published : Jul 13, 2020, 7:34 PM IST

पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने ट्रांसफर पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व और मानव कोरोना महामारी से लड़ रहा है. पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में सत्यनिष्ठा के साथ अपने परिवार को छोड़कर अपनी जान को संकट में डाल कर इस महामारी में हर चौक-चौराहे, गलियों में ड्यूटी पर डटे है.

पटना
पटना

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्दनजर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. कोरोना महामारी में ट्रांसफर होने से पुलिस कर्मी काफी परेशान हैं. पुलिस कर्मियों ने कहा कि अभी ट्रांसफर की प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए, क्योंकि एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी समस्याएं आ रही है और संक्रमण का भी डर है. इसी कड़ी में पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को एक पत्र लिखा है.

ट्रांसफर-पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग
पत्र के माध्यम से पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने ट्रांसफर-पोस्टिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व और मानव कोरोना महामारी से लड़ रहा है. पुलिसकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में सत्यनिष्ठा के साथ अपने परिवार को छोड़कर अपनी जान को संकट में डाल कर इस महामारी में हर चौक-चौराहे, गलियों में ड्यूटी पर डटे है. साथ ही काफी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो रहे है. जिससे उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित हो जा रहा है.

पत्र

असहज महसूस कर रहे है पुलिसकर्मी
मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि इसी बीच काफी संख्या में पुलिसकर्मियों का तबदला किया जा रहा है. इस तबादला से सभी पुलिसकर्मी असहज महसूस कर रहे हैं. कोरोना काल में ट्रांसफर के डर से काफी तनाव में है. करीब 15 दिन पहले डीजीपी के कार्यालय चेंबर में हम मिल कर आग्रह किए थे की सभी एसपी को वर्तमान समय में ट्रांसफर नहीं करने का निर्देश दिया जाए. डीजीपी की ओर से आश्वासन भी दिया गया था. कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए बिहार पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों का स्थानांतरण को स्थगित किया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

'पुलिस पदाधिकारियों का नहीं किया जाए ट्रांसफर'
साथ ही पुलिस संगठन के पदधारकों को उनके कार्यकाल को देखते हुए उनके स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए किसी ऑफिस में पोस्टिंग करने का सभी एसपी को निर्देश दिया जाए. ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण स्थगित करते हुए बिहार के तमाम पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया जाए की कोरोना काल में किसी भी पुलिस पदाधिकारी को ट्रांसफर नहीं किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details