बिहार

bihar

बिहार पुलिस एसोसिएशन की स्वास्थ्य मंत्री से अपील- पुलिस अस्पतालों को घोषित करें कोविड हॉस्पिटल

By

Published : Apr 22, 2021, 3:51 PM IST

बिहार में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. वायरस की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं, कई पुलिसकर्मी तो कोरोना के चलते काल के गाल में समा चुके हैं. ऐसे में बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से पुलिस अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित करने की अपील की है.

पटना
पटना

पटना: ईटीवी भारत की खबर के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने पुलिस अस्पतालोंको तत्काल कोविड अस्पतालघोषित करने और उनमें समुचित व्यवस्था करने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र लिखा है. पटना के एसएसपी कार्यालय से महज 20 कदम की दूरी पर ही पुलिस अस्पताल है, जिसमें 50 से ज्यादा बेड हैं. पुलिस अस्पताल होने के बावजूद भी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: पटना AIIMS के 384 मेडिकल स्टाफ संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 12,222 नए मामले

चिट्ठी लिखकर स्वास्थ्य मंत्री से अपील
मृत्युंजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से आग्रह करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पुलिस तंत्र सरकार की रीढ़ होती है. विषम परिस्थितियों में अपने परिवार से दूर रहकर जान हथेली पर लेकर पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहते हैं. कानून की रक्षा और जनता की रक्षा में हर तरफ संघर्ष से जूझते हुए अपना कर्तव्य धर्म निभाते रहते हैं.

पुलिस एसोसिएशन की स्वास्थ्य मंत्री से अपील

''वर्तमान में कोरोना से पीड़ित कई पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. पुलिसकर्मी और उनके परिवार कोरोना वायरस से प्रभावित हो रहे हैं. वो और उनका परिवार दहशत में जी रहे हैं. इलाज के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है, अनेकों लोग घर में रहकर इलाज करवा रहे हैं''-मृत्युंजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, बिहार पुलिस एसोसिएशन

मृत्युंजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी

ये भी पढ़ें-गया जिला प्रशासन का फरमान- कोरोना टीका का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन

'पुलिसकर्मियों का हो बेहतर इलाज'
पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए पुलिस अस्पताल पटना और बीएमपी पटना के कैंपस में स्थित अस्पताल को तत्काल कोविड-19 अस्पताल घोषित कर सारी सुविधाओं के साथ इलाज के लिए आदेश देने की अपील मृत्युंजय कुमार सिंह ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से की है. ताकि, कोरोना पीड़ित पुलिसकर्मी और उनके परिवार की जान की रक्षा हो सके. संभव हो तो प्रमंडल स्तर पर भी व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details