बिहार

bihar

बिना सहमति RJD ने उतारे 2 सीटों पर प्रत्याशी, नहीं ली गई अन्य दलों से सहमति: कांग्रेस

By

Published : Oct 3, 2021, 6:09 PM IST

उपचुनाव में RJD ने की नामों की घोषणा, कांग्रेस बोली- 'बिना महागठबंधन की सहमति के हुआ ऐलान उपचुनाव में RJD के उम्मीदवारों पर घमासान, कांग्रेस ने खोला मोर्चा, कहा- 'बिना महागठबंधन की सहमति के हुआ ऐलान

बिहार विधानस उपचुनाव का घमासान
बिहार विधानस उपचुनाव का घमासान

पटना:आरजेडी ने बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) में दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. नामों की घोषणा करते हुए आरजेडी (RJD) की ओर से कहा गया था कि इन नामों पर महागठबंधन के अन्य घटक दलों की सहमति है. लेकिन जगदानंद (Jagdanand Singh) के इस बयान का कांग्रेस ने खंडन किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण RJD उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस ने दावा किया है कि बिना महगठबंधन की सहमति के ही आरजेडी की ओर से नामों की घोषणा कर दी गई है. उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी न तो कांग्रेस का कोई नेता था और न ही महागठबंधन के घटक दलों का. ऐसे में आरजेडी ने कैसे उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

देखें वीडियो.

कांग्रेस ने आरजेडी के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सभी दलों की मौजूदगी में प्रेसकॉन्फ्रेंस करके ये घोषणा करते तो समझ में भी आता. कांग्रेस ने इस घोषणा को महागठबंधन की घोषणा मानने से इंकार कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से आलाकमान को इस घटना की सूचना दी गई है. आलाकमान के फैसले के बाद ही बिहार में इसपर कांग्रेस कोई निर्णय लेगी.

कांग्रेस प्रवक्ता ने साफ-साफ कहा कि ये उम्मीदवार सिर्फ और सिर्फ RJD का है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट से आरजीडे महागठबंधन की ओर से कोई भी प्रत्याशी नहीं है. आलाकमान की ओर से आदेश मिलने के बाद ही प्रदेश कांग्रेस कोई कदम उठाएगी.

आपको बता दें कि, गणेश भारती को कुशेश्वरस्थान और अरुण कुमार साह को तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब जगदानंद सिंह से पूछा गया था कि कुशेश्वरस्थान सीट पर RJD के उम्मीदवार उतारने पर कांग्रेस नाराज नहीं होगी? तो उन्होंने जवाब दिया कि नामों की घोषणा महागठबंधन के घटक दलों की सहमति से की गई है. हालाकि अब कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details