बिहार

bihar

Bihar 10th Result 2023: मैट्रिक का रिजल्ट आज, कहां और कैसे जाने परिणाम

By

Published : Mar 30, 2023, 11:58 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 6:14 AM IST

मैट्रिक का रिजल्ट आने वाला है. ऐसे में यह पता होना चाहिए कि किन-किन माध्यमों से परीक्षार्थी अपना परिणाम पता (how to get matric result) कर सकते हैं. आज इंटरनेट के युग में सबसे आसान तरीका आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट वाले सेक्शन में क्लिक कर परिणाम देखा जा सकता है. इसके अलावा भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अन्य इंतजाम किये गए हैं. इसके तहत एसएमएस और टॉल फ्री नंबर के जरिए भी रिजल्ट का पता किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाःबिहार बोर्ड की ओर से फरवरी 2023 में आयोजित मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आज जारी (matric exam result today ) होने वाला है. दोपहर बाद आज किसी समय रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि बिना किसी झंझट के परीक्षार्थी कहां और कैसे आसानी से अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए सबसे आसान तरीका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट वाले लिंक पर जाकर परिणाम देखा जा सकता है, लेकिन रिजल्ट जारी होने के साथ ही साइट पर भीड़ बढ़ जाती है और लोगों को ऐसे में काफी परेशानी होती. इसलिए इस बार और भी कई अन्य माध्यम से रिजल्ट प्राप्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Matric Result 2023: आज जारी हो सकता है मैट्रिक का परिणाम, SMS कर जानें अपना रिजल्ट

मोबाइल पर SMS के जरिए प्राप्त कर सकते हैं परिणामःइस बार बिहार बोर्ड की ओर से एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है. अगर इंटरनेट की कनेक्टिविटी दूर-दराज गांवों में कम है. या फिर भारी ट्रैफिक की वजह से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुल रही या फिर लिंक पर रिजल्ट प्रोसेस नहीं हो पा रहा है तो परीक्षार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. परीक्षार्थी या फिर अभिभावक अपने मोबाइल फोन पर SMS के माध्यम से अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल से 56263 पर SMS भेजना होगा. परीक्षार्थी को BIHAR10 लिखकर इसके साथ अपना रोलनंबर लिखना होगा. इसके बाद इसे 56363 पर सेंड कर देना है. इसके बाद खुद SMS कर आपको रिजल्ट भेज दिया जाएगा.

सोशल मीडिया या टॉल फ्री नंबर पर भी बात कर ले सकते हैं मददःएसएमएस के अलावा परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड के सोशल मीडिया पेज पर भी परिणाम के अपडेट मिल सकते हैं. सोशल मीडिया से भी रिजल्ट की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही अगर रिजल्ट जानने में किसी तरह की परेशानी हो या फिर रिजल्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी या समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो टॉल फ्री नंबर 06122230009 पर फोन करके भी विद्यार्थी या अभिभाव बिहार बोर्ड के अधिकारियों से बात कर मदद ले सकते हैं.

Last Updated : Mar 31, 2023, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details