बिहार

bihar

चोलिया के हुक राजाजी फेम 'कल्लू' बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, आम्रपाली दुबे को मिली बड़ी उपलब्धि

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 8:57 PM IST

Arvind Akela Kallu Best Actor Award: भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में अरविंद अकेला कल्लू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है, आम्रपाली दुबे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला है. पढ़ें पूरी खबर

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023
भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023

पटनाः साल 2023 अंतिम चरण में है. यह साल भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए काफी बेहद और खुशनुमा रहा है. भोजपुरी सिनेमा जगत के छोटे से बड़े कलाकारों ने एक से बढ़कर एक हिट गानों के साथ हिट फिल्म दिया. जिसको लोगों ने खूब प्यार और दुलार दिया. इसी बीच साल के अंतिम पराव में 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 का भव्य आयोजन 23 दिसंबर को मुंबई में किया गया.

2023 में पूरे साल छाए रहे कल्लूः इस समारोह में भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स में युवा दिलों के धड़कन कहे जाने वाले अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड से नवाजा गया. अरविंद अकेला उर्फ कल्लू बहुत कम उम्र में ही भोजपुरी गानों से अपनी पहचान बनायी. 'चोलिया के हुक राजाजी' से कल्लू को काफी प्रसिद्धि मिली थी. साल 2023 में एक से बढ़कर एक गाना इस साल भी दिए. कल्लू भोजपुरी प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं. इसी का परिणाम साल के अंत में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के लिए सुखद रहा.

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 रविंद अकेला कल्लू

18वें संस्करण का आयोजनः भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे को भोजपुरी फिल्म अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवार्ड से नवाजा गया, जो भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए काफी सुखद है. इस अवार्ड शो में प्रमोद शास्त्री सर्वश्रेष्ठ निर्देशक बने. बता दें कि वर्ष 2005 में शुरू हुए भोजपुरी फिल्म अवार्ड का कारवां अपने 18वें संस्करण में है. बता दे कि 18वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में आगत अतिथियों द्वारा कुल 20 कटेगरी में कलाकारों और तकनीशियन को अवार्ड से नवाजा गया.

अरविंद अकेला दर्शकों को दिया धन्यवादः इस अवार्ड को पाने के बाद अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने कहा कि "भोजपुरी दर्शक और फिल्म जगत से जुड़े तमाम लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं. जिन्होंने मुझे इस लायक समझा और मुझे इतना प्यार दिया. भोजपुरी प्रेमियों के लिए आगे भी मैं निरंतर प्रयास करके उनके लिए एक से बढ़कर एक गाना और फिल्म बनाऊंगा." उन्होंने कहा की यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ सम्मान नहीं एक उम्मीद भी है.

आम्रपाली दुबे बनी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीः भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी अपनी अभिनय के बदौलत भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. आम्रपाली दुबे ने कहा कि "हर अवार्ड मुझे और अच्छा करने को प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि मैं इस अवार्ड को पाकर अपने आप को खुश नसीब महसूस कर रही हूं. कोशिश यही होगी कि मैं अपनी अदाकारी को और निखार कर लोगों के सामने पेश करू, जिससे कि लोगों के द्वारा मुझे और प्यार दिया जाए."

यह भी पढ़ेंः

अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'रगड़ रगड़' रिलीज, घंटे भर में वायरल होने लगा Song

अरविंद अकेला कल्लू का गाना 'यार कठुआई दिसंबर में' रिलीज, एक्टर ने रक्षा गुप्ता के साथ किया रोमांस

Bhojpuri Holi Song: खेसारी और यामिनी का सॉन्ग 'गरम गोदाम' जबरदस्त हिट, फैंस को पसंद आ रहा है दोनों का सिजलिंग लुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details