बिहार

bihar

Bhojpuri News: सिंगापुर में अक्षरा की मस्ती, क्या आपने देखी उनकी 'उल्टी-सीधी' फोटो!

By

Published : Mar 25, 2023, 7:14 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 7:25 AM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) इन दिनों सिंगापुर में काफी एन्जॉय कर रही हैं. उनकी लेटेस्ट फोटोज काफी हट कर है. एक्ट्रेस की नई फोटोज में वो अपसाइ डाउन नजर आ रही हैं, जो ग्रैविटी को मात दिखाई दे रहा है. यहां देखें अक्षरा की ये खास फोटोज...

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

पटना:भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह की लेटेस्ट फोटोज(Latest photos of Akshara Singh) सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है. अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो अपने फैंस के लिए अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फिलहाल अक्षरा सिंगापुर में हैं और वहां से अपने फैंस के लिए फोटोज अपडेट कर रही हैं. इन दिनों एक्ट्रेस की अपसाइ डाउन फोटोज काफी सुर्खियों में नजर आ रही है. इन तस्वीरों में अक्षरा की दुनिया उलटी नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-Bhojpuri News: सिंगापुर के लिए रवाना हुई अक्षरा, सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा 'पावर स्टार पवन कहां हैं'

कहां की है फोटोज:अक्षरा की लेटेस्ट फोटोज सिंगापुर के अपसाइड डाउन पेनांग म्यूजियम की है. ये खास म्यूजियम अपने अपसाइड डाउन अंदाज के लिए जाना जाता है. यहां सभी कुछ उलटा नजर आता है. एक्ट्रेस भी यहां जमकर मस्ती करती नजर आई. उन्होंने यहां से कई फोटोज शेयर की है. ग्रैविटा को मात देती अक्षरा वॉल के पास एक साइड झुक कर खड़ी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा, 'अपसाइ डाउन, है ना कमाल, सभी के साथ बहुत अच्छा समय बीता.' अक्षरा के साथ फोटोज में और भी कई लोग नजर आ रहे हैं.

फैंस ने बरसाया प्यार:अक्षरा की फओटोज देखने के बाद फैंस इस पर जमकर कर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा 'कन्फ्यूजिंग पिक है मैम', दूसरे ने लिखा 'टोटल कन्फ्यूजन है मेरा तो दिमाग हिल जा रहा है देखते-देखते.' अक्षरा सभी फोटोज में काफी क्यूट नजर आ रही हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर के लॉन्ग शर्ट के साथ मैचिंग पैंट पहना है. उनकी ये बेहतरीन फोटोज सभी को काफी पसंद आ रही है और कोई इस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है.

Last Updated : Mar 25, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details