बिहार

bihar

BJYM के नए प्रदेश अध्यक्ष बने भारतेंदु मिश्र, कहा- 'बिहार से BJP को लोकसभा में दिलाएंगे 40 सीट'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 6:02 PM IST

बिहार में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा यानी भाजयुमो के नए प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा बनाए गए. उन्होंने अपना दायित्व संभालते ही कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी को 40 दिलाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

भाजयुमो के नए प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा
भाजयुमो के नए प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को नव दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत भाजयुमो के नए प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने अपना दायित्व संभाला. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. इस दौरान भाजयुमो के बिहार संगठन को लेकर चर्चा की गई और वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि बीजेपी की रीढ़ भाजयुमो है और यह जितना मजबूत होगा, बीजेपी उतनी ही मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें :9 Years Of Modi Govt: घर-घर जाकर मोदी सरकार के कार्यों को बताएगा BJP युवा मोर्चा

बीजेपी में डंडा है भाजयुमो : मौके पर भाजयुमो के नए प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के झंडा और डंडे की बहुत चर्चा होता है. जहां डंडा की तरह भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा काम करता है और इस बार हम प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. निश्चित तौर पर भ्रष्टाचारियों पर डंडा चलाने का युवा मोर्चा काम करेगी. बिहार सरकार की गलत नीति को लेकर लगातार लोगों के बीच हम लोग जा रहे हैं. गले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बिहार में अकेले दम पर सरकार बनाएगी

"अगला जो चुनाव होगा उसमें भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा में 40 सीट पर जीत दिलवाने के लिए हमारा मिशन शुरू है. निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा घर-घर जाकर लोगों को वर्तमान सरकार के गलतियां बताएगी. जिस तरह से बिहार में शासन चल रहा है, निश्चित तौर पर उनके नीतियों का विरोध भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा करके लोगों के सामने इस सरकार का पर्दाफाश करेंगे".- भारतेंदु मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजयुमो

सरकार की गलत नीतियों का दें जवाब : मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा कि "बिहार में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के संगठन काफी मजबूत है. हमें भी इसमें काम करने का मौका मिला है. हमारी शुभकामना नए अध्यक्ष को है. हम एक बात कहेंगे की वो वर्तमान सरकार के नीतियों को लेकर कड़ा से कड़ा जवाब समय पर देते रहे. जनता के बीच में अपनी उपस्थिति को मजबूत रखें". निश्चित तौर पर युवा मोर्चा बीजेपी के लिए अगले चुनाव में बड़ा काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details