बिहार

bihar

Asaduddin Owaisi Yatra: 18 और 19 मार्च को असदुद्दीन ओवैसी करेंगे 'सीमांचल अधिकार यात्रा रैली'

By

Published : Mar 13, 2023, 3:02 PM IST

बिहार पॉलिटिक्स में यात्रा का ट्रेंड चल पड़ा है. विपक्षी को यात्रा के जरिए करारा जवाब देने की पूरी कोशिश की जाती है. साथ ही जनता के मूड का भी पता लगता है. ऐसे में 18 और 19 मार्च को एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भी सीमांचल में यात्रा करने वाले हैं.

Asaduddin Owaisi Yatra in seemanchal
Asaduddin Owaisi Yatra in seemanchal

AIMIM की दो दिनों की यात्रा

पटना:बिहार में यात्राओं पर सियासत जारी है. अभी हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा समाप्त हुई है. प्रशांत किशोर भी पद यात्रा कर रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी यात्रा की है. जदयू से अलग होकर अपनी अलग पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा भी विरासत बचाओ नमन यात्रा कर रहे हैं. अब उसी कड़ी में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी जुड़ गया है. ओवैसी 2 दिन की यात्रा करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें - Bihar Budget Session: 'नीतीश सरकार को मुसलमानों की परवाह नहीं'- AIMIM

AIMIM की दो दिनों की यात्रा: एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि सीमांचल के विकास को लेकर सीमांचल अधिकार यात्रा 18 और 19 मार्च को होगी. आगे का कार्यक्रम बाद में बनेगा. अख्तरुल इमान ने कहा पटना में पुल भी बनेगा, सड़क भी बनेगी और सीमांचल की उपेक्षा की जाएगी. पिछले दिनों अमित शाह की रैली हुई और महागठबंधन की भी लेकिन सीमांचल के विकास को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई. वहां के वोट पर सबकी नजर है.

"सीमांचल से मजबूरी में लोग पलायन कर रहे हैं तो इन सब मुद्दों को लेकर यात्रा हो रही है. अभी फिलहाल 2 दिन ही की यात्रा होगी. 2024 और 2025 की हम चिंता नहीं करते हैं. जब राजनीति में हैं तो चुनाव तो लड़ेंगे ही लेकिन यह यात्रा जन समस्याओं को लेकर है."-अख्तरुल इमान, विधायक एआईएमआईएम

'सीमांचल के विकास के लिए बने आयोग':अख्तरुल इमान ने कहा सीमांचल के लिए विशेष पैकेज की मांग है, वहां हाईकोर्ट का बेंच बने. तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि सरकार बनते ही सीमांचल के विकास के लिए आयोग का गठन होगा तो सीमांचल का खूनकर आपने सरकार बनाई है. कम से कम अपना वादा तो पूरा कीजिए. महागठबंधन की तरफ से बी टीम बताए जाने को लेकर भी अख्तरुल इमान ने सफाई दी और कहा शक्ति प्रदर्शन नहीं जनता के अधिकार की लड़ाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details