बिहार

bihar

BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भरे जाएंगे 281 रिक्त पद

By

Published : Nov 25, 2022, 11:43 AM IST

BPSC
BPSC

बिहार लोकसेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में आवेदन के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.

पटनाःबिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 68th Prelims Exam 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस संबंध में आयोग की ओर से पिछले दिनों नोटिस जारी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि 68वीं संयुक्त परीक्षा के माध्यम से 281 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया आज 25 नवंबर से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ेंःBPSC Paper Leak: वीर कुंवर सिंह कॉलेज का विवादों से पुराना नाता, 5 साल पहले ही किया गया था 'बैन'

आवेदन के लिए अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. आयोग के नोटिफिकेशन के तहत 68 वीं बीपीएससी के माध्यम से जो 281 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी. उनमें 77 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है और इस भर्ती प्रक्रिया में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पद शामिल है.

आवेदन शुल्क 600 रुपयेःउम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा जिला अग्निशमन पदाधिकारी के लिए विज्ञान से ग्रेजुएशन और फायर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन अथवा ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये हैं, वहीं शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब, महिला और दिव्यांग वर्ग के लिए यह डेढ़ सौ रुपये हैं.

कब होगी परीक्षा, देखें डिटेल्स: 68वीं बीपीएससी प्री परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को होगी. इसका रिजल्ट 27 मार्च को आयेगा. आयोग ने 68वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को आयोजित करने का फैसला लिया है. इसका रिजल्ट 26 जुलाई को आयेगा. वहीं मुख्य परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थी का इंटरव्यू 11 अगस्त को होगा और उसके बाद 9 अक्टूबर 2023 को बीपीएससी की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

नियमों में किए गए हैं कई बदलाव :68वीं परीक्षा को लेकर कई प्राविधान बदले गए है. परीक्षा में पहली बार निगेटिव मार्किंग का प्रावधान गिया गया है. निगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी इसके लिए अभ्यर्थियों से फीडबैक लिया जाना है. फीडबैक के आधार पर आयोग इसमें से अधिक वोटिंग वाले नियम को लागू करेगा.

इन पदों पर होनी है नियुक्ति :पुलिस उपाधीक्षक: 08 पद, जिला समादेष्टा: 01 पद, जिला अग्निशमन पदाधिकारी: 19 पद, काराधीक्षक: 02 पद, राज्य कर सहायक आयुक्त: 07 पद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी: 08 पद, अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक: 20 पद, श्रम अधीक्षक: 01 पद, नियोजन-जिला नियोजन पदाधिकारी: 03 पद, प्रोबेशन पदाधिकारी : 01 पद, सहायक निबंधक सहयोग समितियां: 04 पद, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय: 05 पद, ईख पदाधिकारी: 02 पद, बिहार शिक्षा सेवा: 04 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी: 35 पद, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी: 01 पद, ग्रामीण विकास पदाधिकारी: 07 पद, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी: 40 पद, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष: 39 पद, आपूर्ति निरीक्ष्रक: 14 पद और प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनु जनजाति कल्याण पदाधिकारी: 60 पद, कुल खाली पदों की संख्या - 281 पद

कैसा होगा Exam Pattern?:बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की सीसीई प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप/ मल्टीपल च्वाइस होंगे. ये परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में BPSC 68th CCE वैकेंसी की संख्या से 10 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जैसे अगर वैकेंसी 300 पदों पर है, तो प्रीलिम्स में 3000 कैंडिडेट बीपीएससी मेन्स के लिए सेलेक्ट होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details