बिहार

bihar

जातीय जनगणना पर BJP ने किया नित्यानंद राय का बचाव, तेजस्वी को बताया नासमझ

By

Published : May 4, 2022, 1:45 PM IST

तेजस्वी यादव की ओर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) नहीं होने का जिम्मेदार बताने पर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने नेता प्रतिपक्ष को नासमझ बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो पहले ही जाति आधारित जनगणना कराने से मना कर चुकी है. इसमें नित्यानंद राय का कोई हाथ नहीं है.

अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री
अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री

पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर बिहार में जातीय जनगणना नहीं होने का जिम्मेदार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Minister Nityanand Rai) को ठहराया था. तेजस्वी यादव के इस ट्वीट पर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप (Amarendra Pratap Singh On Tejshwi Yadaw) सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इस मामले पर कुछ नहीं समझते हैं और कहीं से भी जातीय जनगणना के मामले पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का कोई हाथ नहीं है. केंद्र सरकार ने पहले ही कह दिया था कि जितनी जातियों की संख्या पूरे देश में है, उसकी गणना नहीं की जा सकती. केंद्र सरकार तो पहले ही जातीय जनगणना कराने से मना कर चुकी है.

ये भी पढ़ेंःजातीय जनगणना के बहाने तेजस्वी ने नित्यानंद राय को घेरा, BJP को बताया घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी



'राज्य सरकार चाहे तो जातीय जनगणना करा सकती है. इसमें कोई परेशानी नहीं है क्योंकि राज्य में जातियों की संख्या कम है. राज्य सरकार के हाथ में है कि अपने-अपने प्रदेशों में जातीय जनगणना कराये. बिहार सरकार निर्णय ले तो निश्चित तौर पर बिहार में भी जातीय जनगणना हो सकती है. इस स्थिति में केंद्र रोक नहीं लगा सकता. मामला राज्य सरकार के हाथ में है, केंद्र सरकार ने इसे लेकर पहले ही मना कर दिया है. जो लोग भी इस पर बयानबाजी कर रहे हैं, वह गलत है'- अमरेन्द्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें:Caste Census in Bihar : CM नीतीश ने फिर दोहराया- 'बिहार में तो हम कराइये देंगे'

क्या था तेजस्वी यादव का ट्वीटःदरअसल बिहार में जातीयजनगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय नहीं चाहते हैं कि बिहार में जाति जनगणना और इसको लेकर उन्होंने पत्र भी लिखा है. तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है- 'भाजपा घोर सामाजिक न्याय विरोधी पार्टी है. बिहार विधानसभा से जातिगत जनगणना कराने का हमारा प्रस्ताव 2 बार सर्वसम्मति से पारित हो चुका है लेकिन बीजेपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित में जातिगत जनगणना कराने से मना कर दिया है'. इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तेजस्वी को इस बारे में कुछ समझ नहीं है. केंद्र सरकार तो पहले ही जातीय जनगणना कराने से मना कर चुकी है.

जरूर कराई जाएगी जातीय जनगणना ः बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. विपक्ष लगातार ये सवाल पूछ रहा है कि आखिर ऐलान के बावजूद जनगणना क्यों देरी हो रही है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि बिहार में जाति आधारित जनगणना जरूर कराई जाएगी. विपक्ष बार-बार इस मुद्दे को उठा रहा है. वहीं, नीतीश कुमार का कहना है कि हमलोगों की इस बारे में आपस में बातचीत हो चुकी है. जातिगत जनगणना पर बिहार में सहमति भी बन चुकी है. जल्द ही जातीय जनगणना कराने की तैयारी की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details