बिहार

bihar

Akshara Singh Exclusive : गुंजन सिंह और पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर अक्षरा सिंह बोली..'मैं इनलोगों को जानती तक नहीं'

By

Published : Jul 8, 2023, 9:28 PM IST

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और गुंजन सिंह चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. इससे भोजपुरी सिनेमा जगत में काफी हलचल मची हुई है. इस बाबत पूछे जाने पर अपने फिल्म प्रोमोशन के लिए पटना पहुंची अक्षरा सिंह ने कहा कि मेरी दुनिया अलग है. कसम खाकर कहती हूं, मैं इन लोगों को नहीं जानती. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

अक्षरा सिंह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

पटना:बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को भोजपुरी फिल्म डार्लिंग का प्रमोशन था. इसमें अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंची हुई थी. उनके साथ इस फिल्म के अभिनेता राहुल शर्मा भी थे. ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में अपनी फिल्म के साथ-साथ अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह और गुंजन सिंह के चुनाव लड़ने मुद्दे पर कहा कि मुझे इन चीजों की बिलकुल जानकारी नहीं है. मैं इन लोगों को जानती तक नहीं. मैं अपनी दुनिया में रहती हूं.

ये भी पढ़ें :Akshara Singh की भोजपुरी फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर रिलीज, लंबे अंतराल के बाद पर्दे पर दिखेंगी 'भोजपुरी क्वीन'

'मैं शेरनी भी और बिरनी भी' : बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह कि जोड़ी अब टूट गई है. अक्षरा सिंह लगातार पवन सिंह पर हावी रहती हैं. इसलिए उन्होंने पवन सिंह के चुनाव लड़ने की बात के बारे में भी अनभिज्ञता जताई. इस बारे में जब उनसे पूछा गया कि आप कुछ तो बोलिए आप भोजपुरी सिनेमा जगत की शेरनी कही जाती हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं शेरनी भी हूं और बिरनी भी. क्योंकि बिरनी जब काटती है तो आदमी तिलमिला जाता है. साथ ही यह भी कहा कि अब आप इसे जो समझिए.

"मैं अपनी अलग ड्रीमी लैंड में रहती हूं. मेरी अलग दुनिया है. मैं जब कभी इससे बाहर आती हूं, तब ही मुझे पता चल पाता है कि कौन क्या कर रहा है, क्या नहीं कर रहा है. मैं इन लोगों को नहीं जानती हूं. कौन क्या चुनाव लड़ रहा है और क्या कर रहा है" - अक्षरा सिंह, भोजपुरी अभिनेत्री

'राउडी और रोमांटिक है डार्लिंग' :आगे अक्षरा सिंह ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म डार्लिंग को लेकर कहा कि सिनेमा घर तक आकर फिल्म देखकर दर्शक बताएंगे कि फिल्म कैसी है. उन्होंने कहा कि यह राउडी, रोमांटिक और कंपलीट सिनेमा है. इस फिल्म को बहुत ही प्यार से बनाया गया है. जमाने की मांग को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाई गई है, जो लोगों को पसंद भी आ रही है. अक्षरा सिंह ने कहा कि यह बहुत फिल्म प्यार और सिद्दत से बनाई गई है.

हरा परिधान पहुनकर पहुंची थी अक्षरा : सावन के पावन महीने पर फिल्म को रिलीज किया गया है और अक्षरा सिंह भी फिल्म प्रमोशन में भी हरा परिधान पहनकर पहुंची थी. उन्होंने इस दौरान सावन का महीना होने के कारण भोले बाबा का एक गीत - गंगा जलवा, बेल पतिया धतूरा चढ़ाय के..शिव के..गाकर सुनाया. इसके साथ ही वहां लोगों ने उनके साथ जमकर सेल्फी भी ली. अक्षरा सिंह ने कहा की राहुल शर्मा के साथ तीन चार और फिल्म आने वाली है.

अक्षरा ने सुनाया भोले बाबा का गीत : अक्षरा ने डार्लिंग फिल्म का गाना सुनाते हुए कहा कि सुनी ए बलम जी ससुरा बुला ली.. नैहर में लागे ना मनवा... वहीं फिल्म के अभिनेता राहुल शर्मा ने कहा कि अक्षरा सिंह के साथ फिल्म करके काफी अच्छा लगा. राहुल ने कहा कि मेरी पहली फिल्म की शुरुआत मशहूर अभिनेत्री के साथ हुई है. यह काफी अच्छी बात हैं और अक्षरा जी बहुत सपोर्टिंग और अच्छी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details