बिहार

bihar

Patna News: कृषि समन्वयक ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, कृषि विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : Jun 12, 2023, 3:54 PM IST

पटना में कृषि समन्वयक का प्रदर्शन देखने को मिला है. वेतन वृद्धि की मांग को लेकर यह विरोध किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे वृहत आंदोलन करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में कृषि समन्यवक के किया प्रदर्शन
पटना में कृषि समन्यवक के किया प्रदर्शन

पटना में कृषि समन्यवक के किया प्रदर्शन

पटना:राजधानी पटना के गर्दनीबाग के धरनास्थल पर आज सोमवार को कृषि समन्यवक ने अपने वेतनमान में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया. दअरसल विभिन्न जिलों से आए कृषि समन्वयक ने प्रदर्शन में शामिल हुए और कहा की अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन के दौरान समन्वयकों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: कैमूर: 10 जनवरी तक होगी धान की खरीदारी, किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक की होगी जिम्मेदारी

कृषि विभाग के नीति के खिलाफ धरना:कृषि समन्वयक गरिमा कुमारी ने बताया कि उनकी बहाली जब हुई थी, उस समय ग्रेड पे 2800 रुपए पर किया गया था. कृषि विभाग ने ग्रेड पे 4600 रुपए करने की घोषणा की थी. घोषणा के 10 महीने हो गये, लेकिन अभी तक लागू नहीं किया गया है. यह धरना कृषि विभाग के नीति के खिलाफ है.

कम वेतन मिल रहा है:कृषि समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने कहा की जिस योग्यता पर हमलोग नौकरी कर रहे हैं. उसके हिसाब से वेतन बहुत कम मिल रहा है. वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हम लोग धरना दे रहे हैं. हमारा प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नहीं है, जबकि विभाग के खिलाफ है. बिहार में कृषि विभाग के अंर्तगत 2200 की संख्या में कृषि समन्वयक कार्य कर रहे हैं. ये सभी प्रखंड के कार्यरत हैं और किसानों के मदद के लिए इनकी बहाली की गई है.

"यह एकदिवसीय धरना कृषि विभाग के नीति के खिलाफ है. जब हमलोगों की बहाली हुई थी उस समय ग्रेड पे 2800 रुपए था. विभाग ने ग्रेड पे 4600 रुपए करने की घोषणा की थी. घोषणा के 10 महीने हो गये, लेकिन अभी तक लागू नहीं किया गया है."- गरिमा कुमारी, कृषि समन्वयक

"हमलोग कृषि स्नातक हैं और हमारी सैलरी बहुत कम है. विभाग के सचिव ने 40 महीने पहले हमलोग को 4600 ग्रेड पे देने को लेकर पत्र भी जारी किया था, लेकिन कृषि विभाग ने उसे लागू नहीं किया है. अगर हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तो हम लोग पहले हड़ताल पर जाएंगे फिर बड़ा आंदोलन करेंगे."-विशाल कुमार सिंह, कृषि समन्वयक

ABOUT THE AUTHOR

...view details