बिहार

bihar

Bhojpuri News: 'भोजपुरी क्वीन' आम्रपाली दुबे के मोनोक्रोम रील पर आया फैंस का दिल, एक्सप्रेशन देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

By

Published : May 9, 2023, 12:14 PM IST

Updated : May 9, 2023, 12:36 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में आम्रपाली दुबे ( Bhojpuri Top Actress Amrapali Dubey) का हर कोई दीवाना है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. साथ ही म्यूजिक वीडियो में भी आम्रपाली ने काफी जबरदस्त काम किया है. एक्ट्रेस इन दिनों अपने सोशल मीडिया के मोनोक्रोम रील्स के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं. यहां देखें एक्ट्रेस का बेस्ट रील...

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे

पटना:भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे (Bhojpuri Queen Amrapali Dubey) ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के बदौलत दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक एक मूवी की है. उनकी कई फिल्मे लगातार रिलीज होने को तैयार रहती है. इसके अलावा एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती रहती हैं. अम्रपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, यहां वो अपने फैंस के लिए खूबसूरत फोटोज रील्स शेयर करती रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का मोनोक्रोम रील फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इन रील्स में भोजपुरी क्वीन के एक्सप्रेशन सभी का दिल जीत रहे हैं.

पढ़ें-Bhojpuri Film 2023: कौन है आम्रपाली दुबे के बच्चे का पिता?, कल खुलेगा राज... 24 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म 'दाग एगो लाछन'

निरहुआ के गाने पर आम्रपाली का रील:एक्ट्रेस ने का लेटेस्ट मोनोक्रोम रील एक भोजपुरी गाने पर है. उन्होंने अभी से कई सालों पहले रिलीज हुए निरहुआ के सॉन्ग 'जब से आईल चुलबुलिया' पर देसी अंदाज में रील बनाया है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है 'कुछ भी कभी भी ट्रेंड हो जाता है' साथ ही उन्होंने एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ को मेनशन किया है. इस रील में अम्रपाली में सर पर घूंघट लिए सीधे पल्लू वाली साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस रील पर निरहुआ ने कमेंट करते हुए लिखा, 'गांव के पता ना हमार त बदल गायिल' और साथ में हसने वाले इमोजी को भी लगाया है.

अम्रपाली ने दिए कतिलाना एक्सप्रेशन:आम्रपाली ने दूसरे रील में अपने बालों में खूबसूरत गजरा लगा रखा है, जिसने उनके लुक में चार चांद लगा दिया है. एक्ट्रेस ने अरविन्द अकेला कल्लू के 'अस्ते-अस्ते' रोमांटिक सॉन्ग पर रील बनाया है. जिमें उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं. इस रील पर खुद सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू ने कमेंट करते हुए लिखा है 'वाओ.' इसके अलावा मराठी सॉन्ग पर भी आम्रपाली ने जबकर कदम थिरकाए हैं.

Last Updated : May 9, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details