बिहार

bihar

लुधियाना कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया कैदी बिहार पुलिस के चंगुल से फरार

By

Published : Mar 16, 2021, 6:53 PM IST

लुधियान अदालत में मुलजिम को पेशी के लिए बिहार पुलिस लेकर गयी थी. जिसके बाद पुलिस को चकमा देकर मुलजिम फरार हो गया है. वहीं, मुलजिम के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

मुलजिम फरार
मुलजिम फरार

लुधियाना/ पटना: जिला अदालत के बाहर उस समय हंगामा हो गया, जब अदालत में पेशी के लिए मुलजिम को लेकर आई बिहार पुलिस के चंगुल से फरार हो गया. वहीं, अब तक मुलजिम को पकड़ने के लिए बिहार और लुधियाना पुलिस के हाथ खाली है.

पढे़ं:वायरल है! बंदी वाले बिहार में गट-गट शराब गटक रहे मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष

बिहार में आरोपी पर है मामला दर्ज
इस मामले में चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह ने बताया कि ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट और 420 के मामले में संजीव कुमार मुलजिम को लुधियाना पुलिस ने बिहार पुलिस हवाले किया था. आरोपी संजीव कुमार (45) लुधियाना के ढाबा इलाको में रहने वाला है और बिहार में आरोपी पर 420 समेत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है.

आरोपी की तलाश शुरू
उन्होंने कहा कि जब आज बिहार पुलिस मुलजिम को लुधियाना जिला अदालत में पेश करन पहुंची तो आरोपी पुलिस को चकमा दे कर अदालत में से फरार हो गया, जिस के बाद अदालत में हंगामा हो गया और बिहार पुलिस के बयानों के आधार पर मुलजिम के खिलाफ ममला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details