बिहार

bihar

Nitish Cabinet Decision : तालिमी मरकज का मानदेय दोगुना.. सैप जवानों के वेतन में 15% की बढ़ोतरी को मंजूरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 1:17 PM IST

बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई. बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लग गई. इस बैठक में बिहार कृषि सेवा भर्ती प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 के गठन को मंजूरी मिल गई है. वहीं सैप के जवानों के मानदेय में बढ़ोतरी भी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : बिहार की नीतीश सरकार की कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. नीतीश कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों को मंजूरी मिली है. इसमें सैप के जवानों के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी, सबौर कृषि विश्वविद्यालय के लिए अगले वित्त वर्ष के लिए 68 करोड़ 1 लाख सहायक अनुदान की स्वीकृति शामिल है. वहीं बिहार कृषि सेवा भर्ती प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 के गठन को भी नीतीश कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है.

ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 32 एजेंडों पर लगी मुहर, इस विभाग में 34 पदों का होगा सृजन

सैप जवान, तालिमी मरकज की बल्ले बल्ले : तालिमी मरकज पर महागठबंधन की सरकार मेहरबान हो गई है. शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालिमी मरकज के वर्तमान मानदेय को 100% बढ़ा दिया गया है. अब ये मानदेय 11000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹22000 प्रतिमाह करने को मंजूरी नीतीश सरकार ने दे दी है.

नीतीश कैबिनेट के फैसले : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जा रहे नाश्ते के अतिरिक्त बिहार स्टेट मिल कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2023 -24 से दुग्ध चूर्ण सप्ताह में दो दिन उपलब्ध कराने के लिए 232 करोड़ 20 लाख 70 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है. वहीं, राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों के लिए चालक के आवश्यक कुल 85 पदों के सृजन की स्वीकृति भी कैबिनेट बैठक में की गई है.

राज्य के सभी 115009 आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलपीजी सुविधा दो गैस सिलेंडर एवं चूल्हा सहित उपलब्ध कराने के लिए एक अरब 65 करोड़ 75 लाख 9708 रुपए की व्यय की स्वीकृति दी गई. वहीं विकास मित्रों का मानदेय 13700 से बढ़ाकर 25000 रुपए प्रतिमाह करने की स्वीकृति दी गई.

Last Updated : Sep 20, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details