बिहार

bihar

नवादा ने आकाशीय बिजली का कहर, बसकंडा गांव में वज्रपात से युवक की मौत

By

Published : Oct 10, 2022, 10:26 PM IST

नवादा में वज्रपात से युवक की मौत (Youth dies due to lightning in Nawada) हो गई. घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र की है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में आसमानी खबर
नवादा में आसमानी खबर

नवादा:बिहार में वज्रपात (lightning in Bihar) की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात से कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई. इसी कड़ी में नवादा में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसकंडा गांव की है.

ये भी पढ़ें- संभल कर रहें! पटना में वज्रपात से 4 की मौत, 2 घायल

वज्रपात से युवक की मौत:मृतक की पहचान बकसंडा गांव निवासी 18 वर्षीय कारु सिंह के रूप में किया गया. जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर के बाद गांव के ही शिवाला के पास कारु सिंह जा रहा था. बारिश भी हो रही थी, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: इस घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी अकबरपुर थाना पुलिस एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों और परिजनों ने बीडीओ से मुआवजे की राशि के लिए आवेदन देकर मांग किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना में दिखा बिजली गिरने का अद्भुत नजारा, सहम गए घरों में लोग, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details