बिहार

bihar

नवादा: ड्राइविंग सीखने के दौरान हादसा, ट्रैक्टर पलटने से युवक की गई जान

By

Published : Jan 27, 2021, 11:57 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 12:32 PM IST

नवादा के शाहपुर में एक युवक की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह वह ट्रैक्टर चलाना सीख रहा था.

युवक की मौत
युवक की मौत

नवादाः जिले के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के शाहरपुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल मृतक सुबह-सुबह ट्रैक्टर चलाना सीख रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत गयी.

ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
जानकारी के अनुसार शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के शाहरपुर में राजू नाम का युवक ट्रैक्टर चलाने सीख रहा था. सीखने के दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया. वहीं ट्रैक्टर पलटने की जानकारी होने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरीके से उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक की हालत नाजुक, गंभीर हालत में रेफर,

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्रामीणों ने घटना की सूचना शाहपुर ओपी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details