बिहार

bihar

नवादा: बीच शहर में युवक ने खुद के शरीर पर पेट्रोल छिड़कर लगाई आग

By

Published : Oct 8, 2022, 10:29 PM IST

नवादा में एक युवक ने खुद को आग लगा (Crime In Nawada) लिया. परिवार कलह से तंग होकर युवक ने खुद के शरीर पर पेट्रोल छिड़कर खुद ही माचिस मार लिया. उसको जलते देख आसपास के लोगों ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

नवादा में युवक ने खुद को लगाई आग
नवादा में युवक ने खुद को लगाई आग

नवादा:बिहार के नवादा में सुबह-सुबह एक सनसनीखेज खबर ने सबका होश उड़ा दिया. जहां एक युवक ने परिवारिक कलह सं तंग आकर खुद के ही शरीर में आग लगा लिया. शहर के विजय सिनेमा के पास खुरी नदी के नजदीक सुनसान झाड़ी में आत्माहत्या करने का प्रयास (Youth Attempted Suicide In Nawada) किया. लेकिन तब तक स्थानीय कुछ लोगों ने देख लिया और शरीर में लगी आग को बुझा दिया. उसके बाद उसे किसी तरह सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-पटना के बोरिंग रोड में मिला शेयर ब्रोकर का शव, सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज?

नवादा में युवक ने खुद को लगाई आग :बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड निवासी चुन्नू धोबी ने आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया था. प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो चुन्नू धोबी अपने शरीर पर दो गैलन पेट्रोल छिड़क कर माचिस मारकर आग लगा लिया था.

परिवार कलह से तंग होकर खुदकुशी का किया प्रयास :लोगों ने जब घायल चुन्नू धोबी से आत्महत्या के कारण को जानना चाहा तो उसने बताया कि वह घरेलू कलह से तंग आकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन लोगों द्वारा देख लिए जाने से उसकी जान तो बच गई. लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद उसके परिवार और मोहल्ले में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें-गाेपालगंजः चनावे मंडल कारा में हत्या के आराेपी ने ब्लेड से गला काटकर की आत्महत्या की कोशिश

ये भी पढ़ें-संपत्ति विवाद केस हारने के बाद पूर्व फौजी ने कोर्ट रूम में आत्महत्या की कोशिश की

ABOUT THE AUTHOR

...view details