बिहार

bihar

खाना बनाना नहीं आने के कारण ससुरालवाले देते थे ताना, तंग आकर नवविवाहिता ने दी जान

By

Published : Jul 14, 2022, 2:08 PM IST

नवादा में ससुराल वालों से तंग आकर नवविवाहिता की आत्महत्या करने का दो मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला को हालात बिगड़ने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आत्महत्या करने का मामला
आत्महत्या करने का मामला

नवादा:बिहार के नवादाजिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में ससुराल वालों से तंग आकर नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पहली घटना कादिरगंज ओपी क्षेत्र के सोनू बिगहा गांव (Sonu Bigha Village) की है, जहां एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या (Woman Commit Suicide In Nawada) कर ली. वहीं, दूसरी घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के अकरी गांव की है, यहां भी एक नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या का करने की कोशिश की. फिलहाल उसका इलाज पावापुरी में चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःशादी के 7वें ही दिन ही नई नवेली दुल्हन की दहेज की खातिर हत्या, हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी

लड़की को नहीं आता था खाना बनानेः पहली घटना को लेकर बताया जाता है कि खाना बनाने को लेकर ससुराल में नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे तंग आकर विवाहिता ने यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना अध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. अभी किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

इसी वर्ष के 2 मार्च को हुई थी शादीःजानकारी के अनुसार शेखपुरा जिला के कसार थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी गुगेश्वर महतो ने अपनी बिटिया साजो कुमारी की शादी इसी वर्ष के 2 मार्च को नवादा जिले के सोनू बीघा गांव निवासी राजकुमार महतो के पुत्र कमलेश कुमार के साथ की थी. लड़की को सही से खाना बनाने नहीं आता था. इसी को लेकर लगातार सास और भैसूर द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था. जिससे तंग आकर नवविवाहिता ने कमरे में बंद होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

जहर खाकर आत्महत्या का प्रयासः वहीं, दूसरी घटना में हिसुआ थाना क्षेत्र के अकरी गांव में एक नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालात बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया. नवविवाहिता दीपेंद्र चौधरी की पत्नी मालो देवी बतायी जा रही है.

"ससुराल के लोगों ने ही फोन कर बताया कि आपकी बेटी जहर खा ली है. इसके बाद आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंची और और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. 5 महीना के बाद ससुराल के सभी लोग मिलकर मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे हैं. अगर मेरी लड़की पति का फोन उठाने में देर कर देती है तो दमाद कहने लगता है कि तुम किसी और से बात करती हो, इसलिए हमारा फोन नहीं उठाती हो, इसी वजह से उसे काफी प्रताड़ित किया जा रहा है"-पीड़ित की मां

फरवरी 2022 में हुई थी शादीः पीड़ित की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से फरवरी 2022 में दीपेंद्र चौधरी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी बेटी को ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दामाद दीपेंद्र चौधरी बाहर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है और लगातार मेरी बेटी को मोबाइल पर कॉल कर कहता है कि तुम किसी दूसरे लड़के से बात करती हो. इसी को लेकर सास, ससुर और उसके पति मेरी बेटी को लगातार प्रताड़ित करते है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details