बिहार

bihar

Nawada News: नवादा में युवक का सिर कटा शव मिलने से सनसनी, बिना चेहरे के पहचान मुश्किल

By

Published : Jan 29, 2023, 4:06 PM IST

नवादा में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिला है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सिर नहीं रहने से नहीं के कारण शव कि शिनाख्त नहीं हो सकी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में युवक का शव बरामद
नवादा में युवक का शव बरामद

नवादा:बिहार के नवादा में एक युवक की लाश (Youth dead body found on Nawada railway track) मिली है. जिले के नवादा में नगर थाना क्षेत्र के अतौआ गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पास से पुलिस ने बरामद किया है. अतौआ गांव तथा आसपास के सभी लोग पहले पहचानने की कोशिश की, लेकिन मृतक का सिर नहीं रहने के कारण लोग पहचान नहीं सके. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Nawada News: तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

रेलवे ट्रैक पर मिला शव:रविवार 29 जनवरी को सुबह ग्रामीण शौच के लिए गए हुए थे. तभी रेलवे ट्रैक के समीप सिर कटी लाश को देखा. शव को देखते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले का जांच कर रही है.

सिर खोजने का किया जा रहा प्रयास: पुलिस शव का सिर को खोजने में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पहचान के लिए जांच की जाएगी. डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा. रेलवे ट्रैक पर सिर कटी लाश पड़ी हुई थी. लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी थी. लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या की घटना का अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को यहां फेंक दिया है. सिर को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. अज्ञात व्यक्ति की सिरकटी लाश मिलने की खबर के बाद सनसनी फैल गयी.


"सुबह एक शव मिला. शव की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाये. सिर नहीं होने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी."-चौकीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details